Virat Kohli Instagram Income: विराट कोहली ने कमाई के मामले में लगाई छलांग, एशिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने
Virat Kohli Instagram Income: विराट कोहली इस समय स्पेन में हैं, वह अपनी पत्नी के साथ वहां वेकेशन पर है। अपनी फॉर्म…

Virat Kohli Instagram Income: विराट कोहली इस समय स्पेन में हैं, वह अपनी पत्नी के साथ वहां वेकेशन पर है। अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर जलवा कायम है, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई के मामले में छलांग लगाई है और 18वें से 14वें स्थान पर आ गए हैं। फॉलोवर्स (Followers) के मामले में विराट एशिया में पहले नंबर के खिलाड़ी हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन, सेलिब्रिटी या अन्य फेमस लोग जब प्रमोशन इंस्टाग्राम पोस्ट करते हैं तो उसका चार्ज लेते हैं, यानी की इनसे उनकी कमाई होती है। पिछले साल विराट कोहली इंस्टाग्राम के एक प्रमोशन पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 18वें व्यक्ति थे, और इस साल वह आगे बढ़कर 14वें नंबर पर आ गए हैं।
Hopperhq.com द्वारा जारी लिस्ट में विराट कोहली की एक प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई 1,088,000 डॉलर है। भारतीय मुद्रा में देखें तो ये कमाई करीब 8.69 करोड़ रूपये की है।

Virat Kohli Instagram Income: रोनाल्डो लिस्ट में नंबर 1
दुनिया में इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आते हैं। पुर्तगाल का ये दिग्गज खिलाड़ी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,397,000 डॉलर कमाता है। इस राशि को भारतीय मुद्रा में बताएं तो रोनाल्डो की एक पोस्ट से कमाई 19 करोड़ रूपये है, यानी कोहली से दुगनी से भी ज्यादा।
दूसरे नंबर पर काइली जेनर हैं, उनकी एक पोस्ट से कमाई करीब 14.67 करोड़ है। लियोनेल मेस्सी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी एक पोस्ट से कमाई करीब 14 करोड़ रूपये है।

Virat Kohli Instagram followers : विराट कोहली के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की बात करें तो इसमें भी उन्होंने पिछले दिनों रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट पहले भारतीय बने जिन्होंने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 200 मिलियन पूरी की। एशिया में भी उनसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स रखने वाला दूसरा कोई नहीं है। खेल जगत की बात करें तो कोहली रोनाल्डो मेसी के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स रखने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर आते हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।