Virat Kohli Fan: शादी नहीं करने की कसम खाने वाला चढ़ा घोड़ी, विराट कोहली ने शादी वाले दिन दिया बड़ा गिफ्ट
Virat Kohli Fan: विराट कोहली अभी टीम के साथ हैदराबाद में हैं, जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच (IND…

Virat Kohli Fan: विराट कोहली अभी टीम के साथ हैदराबाद में हैं, जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच (IND vs NZ 1st ODI) खेलेगी। मैच से पहले एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक दूल्हा टीवी स्क्रीन के सामने खड़ा है। टीवी स्क्रीन पर विराट कोहली अपनी सेंचुरी (Century) पूरी करने के बाद जश्न मना रहे हैं। विराट का शतक उस व्यक्ति के लिए एक बड़ा तोहफा था, जो वो पूरी जिंदगी नहीं भूलेंगे। आइए आपको बताते हैं, कि आखिर ये व्यक्ति कौन है और फोटो वायरल क्यों हो रही है।
फैन फॉलोइंग के मामले में विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर हैं। इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर उनके करोड़ों फैन है। कोई भी मैच हो अगर जिसमें विराट खेल रहे हैं तो उनके नाम के पोस्टर आपको जरूर दिखेंगे। ऐसा ही एक पोस्टर लिए व्यक्ति का फोटो पिछले दिनों वायरल हुआ था। फैन ने तख्ती पर लिखवाया था कि जब तक विराट अपना 71वां शतक पूरा नहीं करेंगे, वह घोड़ी नहीं चढ़ेंगे। कोहली ने एशिया कप में शतक जड़कर व्यक्ति की शादी में आ रही उलझन को तो पहले ही दूर कर दिया था लेकिन उनकी शादी वाले दिन भी एक शानदार गिफ्ट दिया।
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने 3 साल बाद खत्म किया था शतक का सूखा, फैन को चढ़ाया घोड़ी
विराट कोहली ने यूएई में हुए एशिया कप 2022 में अपना एकमात्र टी20 शतक जड़ा था, ये इसलिए भी ख़ास था क्योंकि ये किसी भी फॉर्मेट में कोहली का 3 साल बाद कोई शतक था। इससे पहले वह अपनी फॉर्म को लेकर निशाने पर थे। 1020 दिनों बाद आए इस शतक ने कोहली के साथ उस फैन को भी खुश कर दिया जो चाहता था मेरी शादी से पहले कोहली अपना शतक बना ले। फैन तख्ती लेकर स्टेडियम पहुंचा था, जिसमें लिखा था कि मैं तब तक शादी नहीं करूंगा, जब तक कोहली अपना 71वां शतक नहीं बना लेते। अब फैन ने अपनी शादी वाले दिन की फोटो करते हुए बताया कि कोहली ने इस दिन भी उन्हें खास गिफ्ट दिया।
मनोकामना पूरी होने के बाद फैन 15 जनवरी को घोड़ी चढ़ा और इसी दिन कोहली ने अपना 74वां शतक जड़ा। दूल्हा बना फैन इस दिन भी मैच का आनंद ले रहा था, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। एक तरफ हाथ में तख्ती लिए और दूसरी तरफ दूल्हा बने विराट की पारी को देखते फैन की फोटो वायरल है।
IND vs NZ: मैच से पहले NTR Jr के घर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स, पार्टी की फोटोज आई सामने: See Pics
“I asked for the 71st century but he scored 74th on my special day” ❤️❤️❤️@imVkohli @AnushkaSharma @StayWrogn pic.twitter.com/zHopZmzKdH
— Aman Agarwal (@Aman2010Aman) January 16, 2023

IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली और कई रिकार्ड्स तोड़ने के करीब
विराट कोहली के ओडीआई में 46 शतक हो गए हैं। इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 49 शतक है। कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। कोहली छक्कों के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़के कर बेहद करीब हैं। दोनों के 136 छक्के हैं, कोहली एक छक्का लगाकर सहवाग से आगे निकल जाएंगे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।