Virat Kohli-Hardik Pandya: हार्दिक ने नहीं दी विराट कोहली स्ट्राइक, गुस्से का वीडियो वायरल: IND vs SL 1st ODI
Virat Kohli-Hardik Pandya: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच (IND vs SL 1st ODI) में शानदार शतक बनाया, उन्होंने अपने…

Virat Kohli-Hardik Pandya: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच (IND vs SL 1st ODI) में शानदार शतक बनाया, उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 73वां शतक जड़ा। मैच का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से से दूसरे छोड़ पर खड़े हार्दिक पांड्या को घूर रहे हैं।
ये वाक्या 43वें ओवर की चौथी गेंद पर पर हुआ। विराट कोहली ने लेग साइड में हलके हाट से खेला, गेंद गैप में थी और दो रन आसानी से मिल जाते। लेकिन एक रन पूरा करने के बाद विराट कोहली जब दूसरे रन के लिए आधी क्रीज पर पहुंच गए तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। हार्दिक पांड्या बैटिंग क्रीज पर आ गए थे और स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कोहली को दूसरे रन के लिए मना कर दिया।
Virat Kohli-Hardik Pandya: इस समय विराट कोहली 81 रन पर खेल रहे थे। हार्दिक पांड्या 7 गेंदों में 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। कोहली हार्दिक के इस रव्वैये से बिलकुल भी खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने हार्दिक को घूरकर देखा।
ab ye over ho rha h pic.twitter.com/T2ap6kSK2Z
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 10, 2023
IND vs SL 1st ODI: विराट ने बनाया शतक
विराट कोहली ने 113 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 12 चौके जड़े। विराट कोहली का ये 73वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था। विराट का ये बैक टू बैक दूसरा शतक था। इससे पहले खेले गए आखिरी वनडे मैच में भी विराट ने 113 रन बनाए थे, वो मैच बांग्लादेश के खिलाफ था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, IND vs SL ODI, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।