Virat Kohli and Anushka Sharma Latest: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वेकेशन पूरा करके भारत लौट आए हैं। विराट कोहली कुछ दिन में टीम के साथ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (India vs England Test 2022) को भी रवाना होंगे। विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ वेकेशन पर गए थे, जहां से दोनों ने कई फोटो भी शेयर किए थे। अब दोनों वापस लौट आए हैं। सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे दोनों के फोटो वायरल हो गए।
Virat Kohli & Anushka Sharma: मुंबई लौट आए विराट और अनुष्का, एयरपोर्ट पर बेटी वामिका के साथ फोटो आई सामने
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद रेस्ट लिया था। वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शामिल नहीं हैं। उन्होंने इस बीच अपने परिवार संग क्वालिटी समय बिताया। वह पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वेकेशन पर थे, हालांकि इस जोड़े ने इसका खुलासा नहीं किया कि वह कहां गए थे। अनुष्का शर्मा ने भी समुद्र किनारे कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो वहीं ने भी एक पोस्ट किया था। विराट फोटो में समुद्र किनारे बैठे हुए थे। विराट और अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर उनकी बेटी वामिका भी नजर आई।

यह भी देखें – टी20 ब्लास्ट में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ लंदन में Arjun Tendulkar, डिनर की फोटो आई सामने

India vs England Test 2022 : विराट कोहली 15 जून को इंग्लैंड होंगे रवाना
इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम 15 जून को रवाना होगी। यहां पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। भारत को सीरीज जीतने के लिए मैच जीतना है या सिर्फ ड्रा खेलना है। वहीं इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का कोई मौका नहीं है, बस इंग्लैंड अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रा करा सकती है। पिछले साल खेली गई इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली थे, हालांकि अब अंतिम मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाएगा। जैसा आप जानते हो कि विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है।
View this post on Instagram
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।