IND-W U19 vs ENG-W U19 Dream11 Prediction: रविवार को अंडर-19 महिला वर्ल्डकप फाइनल में भारत और इंग्लैड के बीच जंग, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम टीम: Follow Live Updates
IND-W U19 vs ENG-W U19 Dream11 Prediction: रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND-W U19 vs ENG-W U19) के बीच अंडर-19 महिला टी20…

IND-W U19 vs ENG-W U19 Dream11 Prediction: रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND-W U19 vs ENG-W U19) के बीच अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप का फाइनल (U-19 Women’s WC FINAL ) मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इंग्लैंड टीम (England Women’s U-19 Team) भी फाइनल में पहुंची है। फाइनल में आप भी इन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अपनी ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
शैफाली वर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सेमीफाइल में न्यूजीलैंड टीम को 8 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में श्वेता सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद 61 रनों की नाबाद पारी खेली। जिस कारण फाइनल में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। वहीं भारतीय टीम को ग्रेस स्क्रिवेंस और हन्ना बेकर से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
मैच डिटेल्स
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 टी20 वर्ल्डकप
दिन और समय- रविवार 29 जनवरी, भारतीय समयानुसार शाम 5.15 बजे
वेन्यू- पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में
लाइव स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप
पिच रिपोर्ट
यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं होगी। जिस कारण स्पिनर्स की खेल में अहम भूमिका होगी। इस पिच पर स्कोर लगभग 130 है, इसलिए टॉस अहम रह सकता है।
IND-W U19 vs ENG-W U19 ड्रीम 11
कप्तान- ग्रेस स्क्रिवेंस
उपकप्तान- पार्शवी चोपड़ा
विकेट कीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: तृषा गोंगाडी, लिबर्टी ही, एन हॉलैंड, श्वेता सहरावत
ऑलराउंडर: शेफाली वर्मा, ग्रेस स्क्रिवेंस(कप्तान), आर मैकडोनाल्ड
गेंदबाज: मन्नत कश्यप, एसेरेन स्मेल, पार्शवी चोपड़ा (उपकप्तान)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: लिबर्टी हीप, डेविना पेरिन (कप्तान), सेरेन स्मेल, मैडी वार्ड (विकेटकीपर), ग्रेस स्क्रिवेंस, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, जोसी ग्रोव्स, सोफिया स्मेल, लिजी स्कॉट, हन्ना बेकर।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।