IND vs NZ 3rd T20: लगातार दो मैचों में पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका, निर्णायक मुकाबले से पहले युवा बल्लेबाज को याद आए महादेव- Check Out
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20…

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) खेली जा रही है। वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं जिनमें एक में कीवी टीम को तो दूसरे में भारत को कामयाबी हासिल हुई है। वहीं फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। लेकिन अभी तक टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका नहीं मिला है और वो मौके की तलाश में हैं। जिसके बाद उन्हें महादेव याद आ गए हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
दरअसल, पृथ्वी शॉ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर महादेव की तस्वीर शेयर की है। जो की कोयंबटूर के आदि योगी का स्टैचू है। इस दौरान शॉ ने तस्वीर के बैकग्राउंड में ‘शिवाय’ फिल्म का गाना शिवाय लगाया है। साथ ही इस तस्वीर में वो खुद महादेव की तरफ हाथ जोड़े खड़े हैं।
IND vs NZ 3rd T20: दरसअल, लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वापसी का मौका मिला। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मौका मिलेगा लेकिन सीरीज की शुरुआत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने साफ कर दिया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुबमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलेगा। जिसके बाद शॉ को दोनों मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा।
हालांकि, शुबमन गिल से वनडे सीरीज की तर्ज पर टी20 में भी कई उम्मीदे थीं। लेकिन वो उन उम्मीदों पर अभी तक खरे नहीं उतरे हैं जिसके बाद कयास लग रहे हैं कीवी टीम के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में गिल की जगह पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।
IND vs NZ 3rd T20: बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार, 1 फरवरी को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति बनी हुई है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।