IND vs NZ 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने दिए संकेत, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शमी और सिराज को मिल सकता है आराम: Follow Live Updates
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-0 से सील कर लिया है।…

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-0 से सील कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अगले महीने से शुरु होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series) के लिए कमर कस ली है। दरअसल, रोहित ने टीम के दो बेहतरीन पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में आराम देने के संकेत दिए हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
वहीं इससे पहले दूसरे वनडे में भी भारतीय कप्तान ने इन दोनों गेंदबाजों से महज 12 ओवर ही करवाए थे। बाद में उन्होंने इस पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए स्पष्ट किया कि, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों गेंदबाजों को तरोताजा रखना चाहते हैं। इसलिए इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका दिया जाएगा।
कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत
बता दें कि, रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “पिछले पांच मुकाबलों में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमने उन्हें जो भी कहा वो उसके लिए आगे बढ़े और उन्होंने उसे कर दिखाया। आपने भारत में आमतौर पर इस तरह की सीम नहीं देखी होगी, ये विदेशी धरती पर ही ज्यादा देखने को मिलती है। हमारे खिलाड़ियों के पास कौशल है, उन्होंने काफी मेहनत की। शमी और सिराज लंबे स्पैल गेंदबाजी के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक टेस्ट सीरीज भी आने वाली है, इसलिए हमें खुद का भी ख्याल रखने की जरूरत है।”

भारत नहीं लेना चाहेगा कोई जोखिम
दरअसल, तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह के अलावा दीपक चाहर, टी नटराजन और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटिल हैं। जिस कारण शमी और सिराज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।
Caught & bowled! 👌@MdShami11 is on a roll here in Raipur! 👏 👏
Watch how he dismissed Daryl Mitchell 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iKk04Ma746
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में बदलाव!
वहीं भारत पहले ही दो वनडे मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को सील कर चुका है। अब वो तीसरे और निर्णायक मुकाबले को भी जीतकर दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। साथ ही बल्लेबाजी तो वही रह सकती है लेकिन गेंदबाजी में बदलाव होंगे। जहां वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद तो कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मिल सकती है। साथ ही शमी और सिराज की जगह उमरान मलिक ले सकते हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।