T20 World Cup Trophy: आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्डकप खिताब जीता। एशेज सीरीज (Ashes Series 2021-22) में शामिल प्लेयर्स इंग्लैंड पहुंचे हैं तो वहीं कप्तान समेत कई क्रिकेटर्स अपने वतन वापस लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया लौटे ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), मैथ्यू वेड (matthew Wade) का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ।
T20 World Cup Trophy: ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का ये पहला टी20 वर्ल्डकप खिताब है। टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 2020 में हुए टी20 वर्ल्डकप खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम ने भारत को फाइनल में मात दी थी। पुरुष टी20 वर्ल्डकप का आगामी सीजन 2022 में होगा, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
Dubai ✈️ MCG
The #T20WorldCup trophy is officially home, welcomed by a very special counterpart at the ‘G! ? pic.twitter.com/DyZhrjRlt8
— Cricket Australia (@CricketAus) November 18, 2021
Australia Cricket Team- T20 World Cup Trophy: एरोन फिंच (Aaron Finch) अब टूर्नामेंट के बाद कुछ समय अपने परिवार संग बिताना चाहते हैं। फिंच ने बिग बैश लीग की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया है। वह इस सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
Marcus Stoinis
यह भी पढ़ें – Deepak Chahar बॉउंड्री पर कर रहे थे फील्डिंग, दर्शकों में बैठी क्रिकेटर की बहन की ख्वाइश हुई पूरी!- Watch Video
Glenn Maxwell