T20 World Cup: प्रेस कांफ्रेंस में David Warner उठाना चाहते थे बड़ा कदम, मैनेजमेंट ने रोका! Watch Video
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए टी20 वर्ल्डकप में शुरुआत अच्छी रही है, टीम दो जीत के…

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए टी20 वर्ल्डकप में शुरुआत अच्छी रही है, टीम दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे डेविड वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ (Aus vs SL T20) शानदार बल्लेबाजी की, जो टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे संकेत है। डेविड वार्नर (David Warner) ने 65 रनों की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे वार्नर ने जाते ही पहले सामने रखी कोका कोला की बोतल (Coca Cola Bottle) उठाकर नीचे रख दी, जिसके बाद मैनेजमेंट के सदस्य को भी वहां आना पड़ा।
T20 World Cup: रोनाल्डो की तरह करना चाहते थे वार्नर
डेविड वार्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल जवाब शुरू होने से पहले टेबल पर रखी कोका कोला की बोतल (Coca Cola Bottle) हटा दी। इसके बाद मैनेजमेंट के सदस्य वहां पहुंचे और वार्नर से इसको लेकर जो कहा, उसके बाद वार्नर ने खुद से कोक की दोनों बोतल वापस अपनी जगह पर रख दी। वार्नर ने रोनाल्डो का नाम लेते हुए कहा, अगर ऐसा करना रोनाल्डो के लिए सही है तो मेरे लिए भी सही है।
David Warner removed Coke bottles before starting the Press Conference, but was asked to put it back.
On this he said, “if it’s good enough for Cristiano, it’s good enough for me”. pic.twitter.com/5WtkOy4oM4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2021
प्रेस कांफ्रेंस में सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतले उठाने का विवाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पैदा किया था। उन्होंने इन ड्रिंक्स को हटाकर पानी की बोतल रखकर अपने फैंस का दिल जीता था, लेकिन इससे कंपनी को उस समय करोड़ों का नुकसान हुआ था। बाद में कई अन्य खिलाड़ी भी ऐसा कर चुके थे, हालांकि क्रिकेट जगत में ऐसा कम ही देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के कोच सकलेन मुश्ताक का बड़ा बयान- भारत और पाकिस्तान में फाइनल हुआ तो आएगा मजा
आईपीएल और इंटरनेशनल में वार्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, अब देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ (Aus vs SL T20) वापस लौटी फॉर्म को वार्नर आगे जारी रख पाते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का अगला मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ है, जो ग्रुप की अंक तालिका में सबसे ऊपर है।
An attempt to become Ronaldo from Warner.???#DavidWarner #RonaldoReturns #T20WorldCup @davidwarner31 #T20WorldCup2021 #AUSvSL pic.twitter.com/IYYX18Ppfo
— Dinesh LiLawat (@imDL45) October 29, 2021
View this post on Instagram