T20 World Cup: David Warner को लेकर भड़के गौतम गंभीर, शॉट को बताया शर्मनाक! अश्विन ने भी रखी अपनी राय
T20 World Cup: Australia Cricket Team- टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia beat Pakistan) ने फाइनल में जगह बना ली…

T20 World Cup: Australia Cricket Team- टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia beat Pakistan) ने फाइनल में जगह बना ली है। टीम के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने महत्वपूर्ण 49 रनों की पारी खेली, हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए। एक तरफ उनके प्रदर्शन की चौतरफा तारीफ हो रही है तो वहीं उनके एक शार्ट को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन पर भड़क उठे। उन्होंने इस शार्ट को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट भी किया। गंभीर ने अश्विन (R Ashwin) को टैग किया, जिस पर अश्विन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
T20 World Cup: क्या है मामला, क्यों डेविड वार्नर को लेकर भड़के गंभीर
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर (David Warner) और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की। टीम को पहले ही ओवर में फिंच के रूप में पहला झटका लगा, तो वार्नर पर एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी आ गई। वार्नर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, और सिंगल डबल का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। मोहम्मद हफीज द्वारा आठवे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वार्नर ने आगे बढ़कर छक्का मारा, अंपायर ने इसे नो गेंद करार दी। लेकिन ये छक्का आम छक्का नहीं था और ना ही ये गेंद।
यह भी पढ़ें – हार के बाद Babar Azam ने खिलाड़ियों से कहा, अगर किसी ने किया ऐसा तो नहीं होगा अच्छा- Watch Video
दरअसल हफीज के हाथ से गेंद मानों फिसल गई, दो टप्पे में आती आसान गेंद पर वार्नर खुद को रोक नहीं पाए और आगे बढ़कर छक्का मार दिया। दो टप्पे लगने के कारण अंपायर ने इसे नो गेंद करार दी, और ऑस्ट्रेलिया टीम के खाते में 7 रन जुड़ गए। इस पर सोशल मीडिया में अलग अलग प्रतिक्रिया आई। इस छक्के को लेकर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए इसे खेल भावना के विपरीत बताया।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, डेविड वार्नर ने खेल भावना के विपरीत कितना खराब खेल दिखाया। इसे गंभीर ने हैशटैग शेमफुल (शर्मनाक) के साथ शेयर किया, और अश्विन (R Ashwin) को भी टैग कर उनकी राय मांगी।
What an absolutely pathetic display of spirit of the game by Warner! #Shameful What say @ashwinravi99? pic.twitter.com/wVrssqOENW
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 11, 2021
His point is that if this is right , that was right. If that was wrong , this is wrong too. Fair assessment? @plalor
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) November 12, 2021
Absolutely it was a wonderful hit by @davidwarner31 ??. Great shot
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) November 12, 2021