Stuart Broad : इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने फैंस संग खुशखबरी शेयर की, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर मौली किंग (Stuart Broad Wife Mollie King) संग फोटो शेयर कर खुशखबरी सुनाई।
स्टुअर्ट ब्रॉड की मंगेतर mollie king ने इंस्टाग्राम पर स्टुअर्ट ब्रॉड संग फोटो शेयर की। बेबी बंप में नजर आ रही मौली किंग खड़ी हैं, पत्नी ब्रॉड घुटनों पर बैठे बेबी बंप को चूमते नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें – Cristiano Ronaldo most expensive cars: रोनाल्डो के पास है एक से एक महंगी गाड़ियां, यहां देखें डिटेल

Stuart Broad : शादी से पहले ब्रॉड की पत्नी ने दी खुशखबरी
स्टुअर्ट ब्रॉड और मौली किंग की यह पहली संतान होगी। आपको बता दें कि मौली पहले रेडियो 1 प्रेसेंटर थी। मौली किंग की उम्र 35 साल है। साल 2021 की शुरुआत में मौली किंग और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सगाई की थी। हालांकि दोनों की शादी अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने बताया था कि पिछले समय शादी करना भी चाहते थे, लेकिन उन्हें वह टालनी पड़ी।
View this post on Instagram
England Cricket Team : ब्रॉड का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट ब्रॉड कल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। शुक्रवार को वह 36 साल के हो जाएंगे। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 2006 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अभी भी वह टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खबर लिखे जाने तक ब्रॉड ने 154 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 56 टी20 मैच खेले हैं। इन फॉर्मेट में उनके नाम क्रमश 546, 178 और 65 विकेट हासिल किए हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।