News: Sourav Ganguly Latest News: गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीसीसीआई प्रेजिडेंट (BCCI President) सौरव गांगुली के घर भी डिनर के लिए पहुंचें। इससे पहले सौरव की पत्नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) ने कल्चरल प्रोग्राम (Mukti Matrika) में डांस परफॉर्म किया, इस प्रोग्राम में अमित शाह भी शामिल हुए थे।
सौरव गांगुली के घर अमित शाह के लिए स्पेशल थाली तैयार की गई। शाह के लिए डिनर में शाकाहारी थाली तैयार हुई थी। अमित शाह के लिए सौरव गांगुली के घर पर डिनर थाली में चांवल, रोटी, शाही पनीर, दाल मखनी, दम आलू, काजू बर्फी, मिष्टी दोई, रसगुल्ला आदि पकवान तैयार किए गए थे।
Union Home Minister Amit Shah met with BCCI chief Sourav Ganguly and had dinner with him at his residence in Kolkata, West Bengal pic.twitter.com/dCn3TkgsT1
— ANI (@ANI) May 6, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। वह गुरुवार को शाम 6 बजे कल्चरल प्रोग्राम मुक्ति मातृका में शामिल हुए। ये प्रोग्राम मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर द्वारा विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (Victoria Memorial Hall, Kolkata) में आयोजित हुआ था।
Dona Ganguly का डांस परफॉर्म
मुक्ति मातृका पोरगराम में ओडिसी डांसर और सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनके ग्रुप द्वारा डांस परफॉर्म किया गया। ये आजादी का अमृत महोत्सव के 75 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कल्चरल प्रोग्राम था। इस प्रोग्राम में और भी कई प्रस्तुति हुई।
Sourav Ganguly Latest News: सौरव गांगुली के घर पहुंचे Amit Shah
अमित शाह इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद BCCI President सौरव गांगुली के घर गए, और परिवार के साथ डिनर किया और बातचीत की। इस बीच उनके पार्टी में शामिल होने को लेकर भी अफवाह फैली, लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले साल पश्चिम बंगाल चुनावों में भी ऐसी अफवाह उड़ी थी, जो बाद में झूठ साबित हुई।
यह भी देखें – GT vs MI: मैच देखने स्टेडियम आएंगे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच होगी भिड़ंत
गांगुली बीसीसीआई के बड़े पद पर हैं, और पूर्व में टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुके हैं। वह अक्सर पोलिटिकल लोगों से मुलाक़ात करते हैं, लेकिन पॉलिटिक्स या इससे जुड़ी बयान बाजियों से दूर ही रहते हैं। हाल ही में गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे। उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ मैचों को लेकर भी मुख्यमंत्री से बातचीत की थी।