Shahrukh Khan on Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बारे में एक लाइन में बताओ? शाहरुख़ ने ऐसे किया बयां
Shahrukh Khan on Rohit Sharma: बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल (IPL 2023) में केकेआर (KKR Team) के मालिक शाहरुख़ खान की पठान मूवी (Pathan…

Shahrukh Khan on Rohit Sharma: बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल (IPL 2023) में केकेआर (KKR Team) के मालिक शाहरुख़ खान की पठान मूवी (Pathan Movie) गुरुवार को रिलीज़ हो रही है। उससे पहले वह सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देने आए। एक सवाल रोहित शर्मा को लेकर आया, उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम के (Indian Cricket Team) कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक लाइन में कुछ बताओ। शाहरुख़ ने क्या कुछ कहा, उससे पहले आपको बता दें कि रोहित शर्मा के फेवरेट एक्टर (Rohit Sharma Favorite Actor) में शाहरुख़ टॉप में आते हैं।
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान 25 तारीख को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का विरोध भी काफी हो रहा है। खैर, फिल्म की प्रमोशन में लगातार शाहरुख़ खान और उनकी पूरी स्टार कास्ट लगी हुई है। शाहरुख़ भी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. सभी गानों को वह अपने हैंडल से शेयर कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर आस्क मी (AskSRK) हैशटैग के साथ फैंस से सवाल को कहा, जिसके बाद सवालों की बाढ़ सी आ गई।
यह भी देखें- Shadab Khan Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की हुई शादी, कोच की बेटी के साथ निकाह, पत्नी ने ये रखी सबसे पहली शर्त
Shahrukh Khan on Rohit Sharma: शाहरुख़ ने एक लाइन में रोहित शर्मा के बारे में यूं किया बयां
सवालों के बीच एक यूजर ने शाहरुख़ खान से रोहित शर्मा के बारे में एक लाइन में बताने को कहा, जिस पर शाहरुख़ ने जवाब भी दिया। यूजर ने लिखा- हमारे कप्तान (Indian Cricket Team) के बारे में एक लाइन (One line about our Indian captain Rohit sharma)।
शाहरुख़ खान ने रोहित शर्मा के बारे में लिखा- रोहित प्रतिभाशाली है, अच्छे हैं। मैंने उनके साथ कुछ बहुत ही प्यारे निजी पल भी साझा किए हैं।
Rohit is all grace and brilliant. Have shared some really sweet personal moments with him. https://t.co/DJVobZWP1t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
यह भी देखें- ICC ODI Team of the Year: सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गए बाबर आजम, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भी शामिल
Rohit Sharma Favorite Actor: रोहित के फेवरेट हैं शाहरुख़
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के फेवरेट एक्टर्स की टॉप लिस्ट में शाहरुख़ खान का नाम भी आता है। रोहित ने 2018 में शाहरुख़ के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि उनकी बाजीगर फिल्म मेरी फेवरेट मूवी लिस्ट में टॉप पर आती है, कोई शक नहीं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।