Shaheen Shah Afridi New Car: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League) की विजेता टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने अपने कप्तान को एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट में दी। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसका वीडियो टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस साल पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के युवा खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी की थी, टीम ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को हराकर PSL 2022 का खिताब जीता था।
Shaheen Shah Afridi New Car: लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाने के करीब 4 महीने बाद कप्तान शाहीन अफरीदी को इनामी गाड़ी मिली है। इसके लिए एक छोटा सा प्रोग्राम हुआ, मैदान के बीच में गाड़ी एक बॉक्स में बंद थी जिसे कप्तान के सामने खोला गया।
Lahore Qalandars’ management conducted a special event for Captain Qalandar Shaheen Shah Afridi on 13th June 2022, appreciate his efforts and present him a token of appreciation at QHPC.#DamaDamMast #MainHoonQalandar #Dilse #CaptainQalandar pic.twitter.com/LSykERw7Fm
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) June 16, 2022
Pakistan Super League 2022 : मुल्तान सुल्तान को हराकर लाहौर कलंदर्स बनी थी चैंपियन
लाहौर कलंदर्स की कमान युवा खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में थी। उन्होंने सीजन में शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन किया था, उनकी टीम भी अच्छी लय में नजर आई थी। 22 फरवरी 2022 को खेले गए PSL 2022 फाइनल में लाहौर ने 180 रन बनाए थे, जवाब में मुल्तान सुल्तान की टीम 138 रनों पर सिमट गई थी और लाहौर कलंदर्स ने अपना पहला पीएसएल खिताब जीता था।
यह भी देखें- MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस पर नज़र आई बकरियां, फैंस धोनी को बोले आप हो G.O.A.T – Video
Pakistan Cricket Team : शाहीन शाह अफरीदी ने ना सिर्फ लीग क्रिकेट बल्कि इंटरनेशनल में भी अपना एक अलग नाम बना लिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्डकप में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिस कारण ही पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारे आगे बढ़ी थी। उनकी यॉर्कर गेंदें, तेज गति उन्हें अलग गेंदबाज बनाती है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।