Shaheen Afridi Wedding: क्या निकाह के बाद एक साथ नहीं रहेंगे शाहीन और शाहिद अफरीदी की बेटी!, जानिए पूरा माज़रा- Check Out

Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) आज यानी 3 फरवरी को…

Shaheen Afridi Wedding: क्या निकाह के बाद एक साथ नहीं रेहेंगे शाहीन और शाहिद अफरीदी की बेटी!, जानिए पूरा माज़रा क्या हैं- Check Out
Shaheen Afridi Wedding: क्या निकाह के बाद एक साथ नहीं रेहेंगे शाहीन और शाहिद अफरीदी की बेटी!, जानिए पूरा माज़रा क्या हैं- Check Out

Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) आज यानी 3 फरवरी को शादी (Shaheen Afridi Wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं। शाहीन अपने टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) से शादी कर रहे हैं। हालांकि शाहीन और शाहिद के बेटी (Shahid Afridi Daughter) अंशा निकाह (Shahid Afridi Daughter Marriage) के बाद भी एक साथ नहीं रेहेंगे। चलिए जानते है कि पूरा माज़रा क्या हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी का बेटी अंशा अफरीदी 3 फरवरी को एक दूसरे से शादी रचा रहे हैं। वहीं शाहीन और अंशा की शादी कराची में होनी हैं और इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी है। इसके अलावा शाहीन अपनी पूरी फैमिली के साथ कराची पहुंच चुके हैं। बता दें कि शाहीन और अंशा की सगाई दो साल पहले ही हो चुकी थी।

हालांकि शाहीन और अंशा की सगाई के दो साल बाद शादी होनी की भी वजह हैं। क्योंकि अंशा अफरीदी के पिता शाहिद अफरीदी चाहते थे कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें। उसके बाद ही शाहिद अपनी बेटी का शादी करना चाहते थे। वहीं शाहीन का शादी का इंतजार भले ही खल्म हो गया है लेकिन वो निकाह के बाद भी अपनी बीवी के साथ नहीं रह पाएंगे। शाहीन और अंशा आज केवल निकाह-नामा पर साइन करेंगे।

पाकिस्तानी जियो न्यूज ने पारिवा के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी हैं कि शाहीन और अंशा आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि शाहिद अभी अपनी बेटी की विदाई नहीं करेंगे। वहीं जाहिर सी बात है कि अगर रूखसती यानी विदाई नहीं होगी तो शाहीन अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकेंगे। लेकिन सवाल तो ये है कि शाहिद अपनी बेटी अंशा की विदाई कब तक करेंगे? बता दें कि विदाई की तारीख या समय का अभी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: