Shabaash Mithu Release Date: मिताली राज की बायोपिक की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा, देखें कब बड़े पर्दे पर आ रही है शाबाश मिठू
Shabaash Mithu Release Date Official: क्रिकेटर्स की बायोपिक (Indian Cricketers Biopic Movies) का चलन बॉलीवुड में इस समय काफी ज्यादा है। हाल ही…

Shabaash Mithu Release Date Official: क्रिकेटर्स की बायोपिक (Indian Cricketers Biopic Movies) का चलन बॉलीवुड में इस समय काफी ज्यादा है। हाल ही में कई फ़िल्में रिलीज़ हुई है, और कई फिल्में जल्द सिनेमाघरों में आएंगी। इसी कड़ी में शामिल है भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बन रही फिल्म शाबाश मिठू (Mithali Raj biopic)। इसकी रिलीज़ तारीख की घोषणा हो गई है। चलिए जानते हैं इस फिल्म की कास्ट के बारे में, और फिल्म कब से पर्दे पर आ जाएगी उसकी जानकारी।
Shabaash Mithu Release Date: कब रिलीज़ होगी शाबाश मिठू
मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू 15 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी।
अपने सपने और उसे पूरे करने के लिए योजना बनाने वाली लड़की से शक्तिशाली कोई नहीं! ये कहानी है एक ऐसी लड़की की, जिसने हाथों में बल्ला उठाए इस “जेंटलमैन खेल” में अपने सपने को पूरा किया। शाबाश मिठू सिनेमा घरों में 15 जुलाई (Mithali Raj biopic Release Date) से।
यह भी देखें- आईपीएल के 15वें सीजन में खराब प्रदर्शन कर इन पांच खिलाड़ियों ने गंवाया टीम इंडिया में वापसी का मौका- Check Out
View this post on Instagram
Shabaash Mithu Cast: शाबाश मिठू की बायोपिक में मुख्य किरदार में हैं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), उनके अलावा फिल्म में विजय राज (Vijay Raaz) और असद अली (Asad Ali Palijo) शामिल है।
Indian Cricketers Biopic Movies : 83 मूवी, एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी, सचिन तेंदुलकर, प्रवीण ताम्बें की बायोपिक आदि कुछ मूवी है, जो क्रिकेट और क्रिकेटर पर आधारित है। हाल ही में क्रिकेट बेस मूवी, जर्सी भी रिलीज़ हुई है। पुरुष क्रिकेटर के बाद अब बॉलीवुड महिला क्रिकेटर्स की जीवनी पर फिल्म बन रही है। इसमें बड़ी फ़िल्में हैं शाबाश मिठू (मिताली राज बायोपिक) और चकदा एक्सप्रेस (झूलन गोस्वामी बायोपिक)।