Shabaash Mithu Collection: मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू हुई धड़ाम, कमाए सिर्फ इतने रूपये
Shabaash Mithu Collection: हाल ही में क्रिकेटर्स की कई बायोपिक (Cricket Based Movie) बनी है, जबकि कुछ का आना बाकी है। बीते शुक्रवार…

Shabaash Mithu Collection: हाल ही में क्रिकेटर्स की कई बायोपिक (Cricket Based Movie) बनी है, जबकि कुछ का आना बाकी है। बीते शुक्रवार को शाबाश मिठू फिल्म रिलीज हुई। फिल्म महिला क्रिकेटर मिताली राज की जीवनी (Mithali Raj Biopic) पर बनी है, जिसमें उनके संघर्ष से लेकर क्रिकेट में आई मुश्किलों को दिखाया गया है। क्रिकेट (Cricket News Update) की ख़बरों के लिए Hindi.InsideSport.In
Shabaash Mithu : 30 करोड़ में बनी है फिल्म
शाबाश मिठू फिल्म महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन को दर्शाती है। फिल्म में मुख्य भूमिका यानी मिताली राज का किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है। फिल्म करीब 30 करोड़ रूपये में बनी है।
Shabaash Mithu Collection : शाबाश मिठू की पहले दिन की कमाई
शाबाश मिठू की पहले दिन की कमाई उसकी प्रतिद्वंदी फिल्म के मुकाबले बहुत कम है। प्रतिद्वंदी यानी वो फिल्म जो शाबाश मिठू के साथ रीलिज हुई और उनके साथ कमाई के मामले में फिल्म की टक्कर है। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में पहले दिन शाबाश मिठू ने सिर्फ 40 लाख रूपये की कमाई की है, जो फिल्म के बजट और वैसे भी बहुत कम है।
शाबाश मिठू के साथ रीलिज हुई राज कुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस की पहले दिन की कमाई 1 करोड़ 40 लाख रूपये बताई जा रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि मितली राज की बायोपिक की पहले दिन की कमाई बहुत कम है।
IND vs ENG: खुद को मोटीवेट करने के लिए Virat Kohli का पोस्ट, पीटरसन ने सपोर्ट में लिखी ये बातें
देखना होगा की पहले वीकेंड के शनिवार और रविवार को फिल्म कितने की कमाई करती है। वैसे हाल ही में क्रिकेट पर (Cricket Based Movie) रीलिज हुई कुछ फिल्मों की शुरआत अच्छी नहीं हुई थी। 1983 वर्ल्डकप पर बनी फिल्म भी कमाई के मामले में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी।
Shabaash Mithu Movie, Mithali Raj Biopic
Early Estimates for July 15th Hindi Releases..
Day 1 All-India Nett:#HITTheFirstCase – ₹ 1 Cr#ShabaashMithu – ₹ 40 Lakhs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 16, 2022
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें