Sexual Harassment: बर्खास्त राष्ट्रीय कोच आरके शर्मा (RK Sharma Coach) पर कथित यौन उत्पीड़न (Cyclist Sexual Harassment Case) का आरोप लगाने वाली महिला साइकिलिस्ट ने शनिवार को उनके खिलाफ एफआईआर (Indian Women Cyclist files FIR) दर्ज कराई है, जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कहा है कि वह आरोप की विस्तृत जांच करने के लिए स्लोवेनिया दौरे पर गये पूरे साइकिलिंग दल के साथ बात करेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
महिला खिलाड़ी के आरोपों के बाद मुख्य कोच शर्मा का अनुबंध बुधवार को खत्म कर दिया गया था। आरोप लगाने वाली महिला साइकिल चालक इस सप्ताह की शुरुआत में स्लोवेनिया से लौटी गयी थी, जबकि पांच पुरुष साइकिल चालक और कोच शर्मा सहित दल के बाकी सदस्य शनिवार की सुबह वापस आ गये थे।
साइ ने एक बयान में कहा ,‘‘ राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिस्ट ने शनिवार को राष्ट्रीय कोच के खिलाफ स्लोवेनिया दौरे पर अनुचित बर्ताव के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है ।’’
SAI ने कहा कि उसने आंतरिक शिकायत समिति के मार्फत मामले की जांच कराई जिसने खिलाड़ी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। बयान में कहा गया ,‘‘ खिलाड़ी के साथ एफआईआर दर्ज कराने के लिये SAI ने ‘TOPS’ से अपने दो अधिकारी भेजे थे जिनमें एक महिला अधिकारी शामिल है।’’
SAI के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ साइ की जांच समिति ने पहले ही कोच और महिला साइकिल चालक से बात कर ली थी, अब वह विस्तृत जांच के हिस्से के रूप में अगले सप्ताह दल के अन्य सदस्यों से बात करेगी।’’
स्लोवेनिया का यह दौरा 18 से 22 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम की तैयारियों में मदद करने के लिये आयोजित किया गया था। भारतीय टीम में पांच पुरुष और एक महिला साइकिल चालक शामिल थे। यह टीम 15 मई को स्लोवेनिया गयी थी और पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 14 जून को वापस लौटना था।
महिला साइकिल चालक ने स्लोवेनिया प्रवास के दौरान SAI को कोच द्वारा अनुचित व्यवहार से अवगत कराया था और वह इतनी डरी हुई थी कि उसे अपनी जान का डर था। मामला सोमवार को तब सामने आया जब साइ ने बयान जारी कर कहा कि उसने खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उसे वापस बुला लिया है।
शिकायतकर्ता महिला साइकिल चालक ने दावा किया कि कोच ने उसे इस बहाने होटल का कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया क्योंकि आवास की व्यवस्था एक कमरे में दो लोगों को ठहरने के आधार पर की गई है।
(PTI)