Rod Marsh Passes Away: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श का निधन, क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि
Rod Marsh Passes Away: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज रोड मार्श की मौत हो गई है।…

Rod Marsh Passes Away: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज रोड मार्श की मौत हो गई है। मार्श हार्ट अटैक आने के बाद से पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। मार्श की मौत की दुखद खबर के बाद क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVX Laxman), ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर शेन वॉटसन (Shane Watson), शेन वार्न (Shane Warne) आदि ने दिग्गज क्रिकेटर मार्श को श्रद्धांजलि दी।
Rod Marsh Passes Away: रोड मार्श ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुल 188 इंटरनेशनल मैच खेले। वह पिछले दिनों एक प्रोग्राम में थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वह पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में ही थे। शुक्रवार सुबह उनके देहांत की दुखद खबर आई।
Extremely sad to hear about the passing away of Rod Marsh.
My heartfelt condolences to his family and friends. pic.twitter.com/HWZW73b0z4— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 4, 2022
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष लैकलेन हेंडरसन ने कहा- यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बेहद दुखद दिन है और उन सभी के लिए जिन्हें रोड मार्श से प्यार था और उनकी सराहना करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘रोड ने जिस तरह खेल खेला और आस्ट्रेलिया की शानदार टीम के सदस्य के रूप में दर्शकों को जिस तरह खुशी दी उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा- कैच मार्श गेंदबाजी लिली का हमारे खेल में अलग रुतबा है
Sad to hear the news that Rod Marsh has passed. He was a legend of our great game & an inspiration to so many young boys & girls. Rod cared deeply about cricket & gave so much-especially to Australia & England players. Sending lots & lots of love to Ros & the family. RIP mate❤️
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 4, 2022
मार्श ने पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पांच जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला और फरवरी 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 92वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। वह 1970 के दशक में विश्व सीरीज आफ क्रिकेट का भी हिस्सा रहे जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नया आयाम दिया। इसके बाद पेशेवर खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए खेल में नई क्रांति आई।
Rod Marsh not on this planet anymore, I am absolutely shattered. I wouldn’t be the person I am today if it wasn’t for Rod and his amazing skill to know how to get the best out of every young cricketer. He just cared!! My love and thoughts go the Ros and the boys. RIP mate. 😢😢
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) March 4, 2022
Extremely Saddened to hear about
Rod Marsh. Thoughts and Sympathy to his family. It was an absolute honour and privilege to get to know him on 2015 Ashes tour. A man of integrity. And a true legend with great sense of humour.
You will be extremely missed 😞💔 pic.twitter.com/ns4WGedJwC— Fawad Ahmed (@bachaji23) March 4, 2022
Very sad to hear of the passing of Rod Marsh. As a kid he was my favourite player. He was part of one of the most exciting eras in Australian and world cricket. He will be remembered as one of Australia’s greatest ever Test cricket players. pic.twitter.com/SvRhe2u2z9
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) March 4, 2022
Rod Marsh Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 188 अंतर्राष्ट्रीय मैच
रोड मार्श ने राष्ट्रीय टीम (Australia Cricket Team) के लिए 1970 से 1984 के बीच क्रिकेट खेला। बतौर विकेट कीपर उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 एकदिवसीय मैच खेले। जिसमे क्रमश 3633 और 1225 रन बनाए।