Ravindra Jadeja as CSK Captain: रविंद्र जडेजा IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान चुने गए, और सीजन खत्म होने से पहले ही उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी और एमएस धोनी (MS Dhoni) को वापस कप्तान बनने के लिए आग्रह किया। कप्तान रहते हुए उनका प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा। चलिए जानते हैं सीएसके के तीसरे कप्तान के तौर पर रविंद्र जडेजा का कार्यकाल कैसा रहा है, उनका प्रदर्शन और टीम परफॉरमेंस इस दौरान कैसा रहा।
Ravindra Jadeja as CSK Captain: कब बने थे जडेजा कप्तान
26 मार्च को आईपीएल का आगाज हुआ था। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेला जाना था। इससे 2 दिन पहले 22 मार्च 2022 को आधिकारिक घोषणा हुई कि एमएस धोनी ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और धोनी ने ये जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपी है। जडेजा 22 मार्च को कप्तान चुने गए और 39 दिन बाद 30 अप्रैल को इस पद से हट गए। चलिए जानते हैं इन 39 दिनों की कप्तानी में रविंद्र जडेजा का करियर कैसा रहा।

Ravindra Jadeja बतौर कप्तान : कुल 8 मैचों में की कप्तानी, जानिए टीम का प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा ने बतौर कप्तान पहला मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेला। टीम को उनकी कप्तानी में पहला मैच हारना पड़ा, नए कप्तान थे तो फैंस को लगा की आने वाले मैचों में वह पर टीम वापसी करेगी। लेकिन रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान पहली जीत लगातार 4 मैच हारने के बाद मिली. जडेजा ने कप्तान के तौर पर पहला मैच आरसीबी के विरुद्ध 12 अप्रैल को जीता था।
- कुल मैच – 8
- जीत – 2
- हार – 6
Chennai Super Kings Captains : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 3 खिलाड़ी कर चुके हैं कप्तानी
1- एमएस धोनी (MS Dhoni)
2- सुरेश रैना (Suresh Raina)
3- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
रविंद्र जडेजा का बतौर कप्तान प्रदर्शन
बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजन रहा, और यही वजह रही कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। 8 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 112 रन आए। 26 रन उनका बतौर कप्तान सर्वाधिक स्कोर है। जडेजा एक भी मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।
Indian Premier League, MS Dhoni, Ravindra Jadeja

गेंदबाजी की बात करें तो 156 बॉल डालने के बाद उनके नाम सिर्फ 5 विकेट रहे। उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 39 रन देकर 3 विकेट रहा।
बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा
मैच – 8
रन बनाए – 112
सर्वाधिक – 26*
स्ट्राइक रेट – 121.74
बॉल डाली – 156
रन दिए – 213
विकेट लिए – 5
इकॉनमी – 8.19
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें