Quinton De Kock IPL 2022: क्विंटन डिकॉक ने केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में नॉट आउट 140 (3rd Highest Individual Score in IPL) रन बनाए। इस रिकॉर्ड पारी में उन्होंने गेंदबाजों की खूब धुनाई की। वह लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की जीत के हीरो भी रहे। 2 रनों से जीतने के बाद डिकॉक को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया। इस जीत के साथ लखनऊ प्लेऑफ (IPL 2022 Playoff) में पहुंच गई है।
3rd Highest Individual Score in IPL : क्विंटन डिकॉक की रिकॉर्ड पारी
क्विंटन डिकॉक ने आज 140 रनों की नॉट आउट पारी खेली। आईपीएल इतिहास की ये दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने पुणे वारियर के खिलाफ 2013 में नॉट आउट 175 रनों की पारी खेली थी।
आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी पारी है ब्रेंडन मैकुलम के नाम, और ये पारी 2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में आई थी। मैकुलम ने बेंगलुरु के खिलाफ नॉट आउट 158 रनों की पारी खेली थी।
इन दोनों के बाद अब ब्रेंडन मैकुलम तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने कोलकाता के खिलाफ नॉट आउट 140 रन बनाए। इससे पहले तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स थे, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 2015 में नॉट आउट 133 रन बनाए थे।
आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर – Highest individual scores in IPL
- 1st- 175* – क्रिस गेल – 2013
- 2nd- 158* – ब्रेंडन मैकुलम – 2008
- 3rd- 140* – क्विंटन डिकॉक – 2022
- 4th- 133* – एबी डिविलियर्स – 2015
- 5th- 132* – लोकेश राहुल – 2020
पहली बार किसी ने खेली ऐसी पारी
आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया। डिकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की।
राहुल और डिकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी लखनऊ की टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े। डिकॉक जब 12 रन पर थे तो उन्हें जीवनदान मिला जिसका जश्न उन्होंने उमेश यादव पर छक्का जड़कर मनाया। राहुल ने भी इस गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद छह रन के लिये भेजी।
यह भी देखें- LSG vs KKR: लगातार पांचवे साल बनाए 500 रन, KL Rahul के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
डिकॉक ने आंद्रे रसेल का स्वागत छक्के से किया तो राहुल ने टिम साउदी पर लगातार दो छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों का खुलकर प्रदर्शन किया और इस बीच वर्तमान सत्र में अपनी रन संख्या 500 के पार पहुंचायी।
Quinton De Kock, Indian Premier League, Lucknow Super Giants, IPL 2022 Playoff
डिकॉक ने 36 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और सुनील नारायण पर छक्का लगाकर 13वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। उन्होंने नारायण की गेंद पर एक और जीवनदान पाने के बाद केकेआर को इसकी सजा वरुण चक्रवर्ती पर दो छक्के और एक चौका लगाकर दी। इस बीच राहुल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
डिकॉक ने अब रसेल को निशाने पर रखा तथा उन पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 59 गेंदें खेली। उन्होंने साउदी पर लगातार तीन छक्के लगाने के बाद रसेल पर लगातार चार चौके लगाये। इस बीच उन्हें तीसरी बार जीवनदान मिला।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें