‘इंडिया में जब खेलता हूं ऐसा लगता है कि…’ पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने भारत को लेकर दिया बयान, विराट कोहली का भी किया जिक्र, देखें वीडियो
Umar Akmal: पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर चल रहे सीनियर पाकिस्तानी (Pakistan) विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल…

Umar Akmal: पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर चल रहे सीनियर पाकिस्तानी (Pakistan) विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने भारतीय प्रशंसकों के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उमर अकमल ने भारतीय फैंस (Umar Akmal on Indian Fans) की जमकर तारीफ की है। 32 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा है कि जब भी वह भारत में खेले हैं, उन्हें ऐसा लगा है जैसे वह अपने ही देश में खेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने बयान में विराट कोहली (Virat Kohli) का भी जिक्र किया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मुकाबले खेले हैं। जबकि पाकिस्तान में उन्होंने महज 2 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें वो अपना खाता खोलने में असफल रहे। साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ 6 टी20 और दो वनडे मैच खेले हैं।
‘भारत और एशिया में खेलना पसंद है’
वहीं पाकिस्तान के पत्रकार के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेट उमर अकमल ने भारतीय फैंस को सराहा है साथ ही कहा है कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को इज्जत देते थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “इंडिया में खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है, खासतौर पर एशिया में खेलना बहुत अच्छा लगता है। अभीतक मैं पाकिस्तान में होम सीरीज इतनी लंबा नहीं खेला, सिर्फ 2 मैच खेला हूं वो भी टी20 जिसमें मैं अनलकी रहा। पहली बार गेंद पर आउट होता रहा। इंडिया में जब खेलता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे अपने देश में खेल रहा हूं। भीड़ बहुत ज्यादा इज्जत देती है। खासतौर पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर्स को बहुत ज्यादा इज्जत मिलती है। वहां (भारत और एशिया) खेलने में मज़ा आता है।

बीसीसीआई की तारीफ में पढ़े कसीदे
साथ ही उमर ने विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लेकर कहा कि, जब विराट कोहली से परफॉर्म नहीं हुआ, लेकिन उसे बिलकुल साइड पर नहीं किया गया। उसे ऑन-ऑफ खिलाते रहे हैं। ये नहीं कहा कि उनकी क्रिकेट खत्म हो गई है। उन्हें प्रोत्साहित किया कि आप अभी भी खेल सकते हैं टीम इंडिया के लिए, जिस तरह का उन्होंने कमबैक किया है। इसका पूरा क्रैडिट भारतीय क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट को देता हूं जो उन्हें साथ ले कर चले हैं।”
बता दें कि, उमर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2019 में खेला था। साथ ही हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में फिर से ट्रेनिंग शुरु कर दी है। जिससे उन्हें उम्मीद है कि वो एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, मैं पूरी मेहनत कर रहा हूं और मैं एक बार फिर पाकिस्तान के लिए जरूर वापसी करुंगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।