Murli Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट में जमा चुके हैं 12 शतक- Check Out

Murli Vijay Retirement: टीम इंडिया (Team India)के धाकड़ और स्टाइलिस बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) ने इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को…

Murli Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट में जमा चुके हैं 12 शतक- Check Out
Murli Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट में जमा चुके हैं 12 शतक- Check Out

Murli Vijay Retirement: टीम इंडिया (Team India)के धाकड़ और स्टाइलिस बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) ने इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। पिछले पांच से टीम में अपनी वापसी की आस लगाए मुरली विजय ने आखिरकार क्रिकेट में अपनी पारी पर विराम लगा दिया है। दरअसल, सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसका मतलब है कि वो अब आईपीएल (Murali Vijay IPL) में भी नहीं दिखेंगे। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

38 वर्षीय मुरली विजय ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। वहीं मुरली ने रणजी मैच भी तमिलनाडु की तरफ से 2019 में खेला था। साथ ही पिछले पांच से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने अपना रिटायमेंट ले लिया।

मुरली ने अपने रिटायमेंट की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने लिखा, “अत्यधिक आभार के साथ आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। मेरा सफर 2002 से 2018 तक के साल मेरी जिंदगी के बेहतरीन सालों में से थे। जब मुझे इस उच्च लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। ये मेरा सौभाग्य था जो मुझे भारतीय क्रिकेट बोर्ड, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुझे खेलने का मौका मिला।”

मुरली विजय का करियर

बता दें कि, मुरली ने अपने करियर में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा मौके टेस्ट क्रिकेट में मिले। उन्होंने कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही इसमें उन्होंने 38.29 की औसत से 3982 रन अपने नाम किए जबकि 17 वनडे मैचों में उन्होंने 339 रन बनाए।

वहीं आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 106 मैच खेले हैं जिनमें 2690 रन मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में भी 2 शतक जड़े हैं। उन्होंने 91 सिक्स 254 चौके लगाए हैं। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली डेरयडेविल्स के लिए खेल चुके हैं।

Murli Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट में जमा चुके हैं 12 शतक- Check Out
Murli Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

विवादों में रहे मुरली विजय

गौरतलब है कि, क्रिकेट के अलावा मुरली विजय अपने निजी जिंदगी के कारण विवादों में भी रहे। टीम इंडिया के मिस्टर फिनिशर और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी के साथ मुरली ने अफेयर चलाया था। जिसके बाद कार्तिक का अपनी पत्नी से तलाक के बाद मुरली ने कार्तिक की पहली पत्नी से शादी रचाई थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: