MS Dhoni IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी दोबारा मिलने के बाद जीत के साथ आगाज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि उन्होंने कुछ अलग नहीं किया क्योंकि कप्तान बदलने से बदलाव जरूरी नहीं होते। धोनी ने बताया कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले सीजन ही बताया गया था कि वह अगले कप्तान होंगे।
धोनी ने कहा- हमारा स्कोर अच्छा था और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर सातवें से 14वें ओवर के बीच स्पिनरों का प्रदर्शन बहुत अच्छा था जो जीत की कुंजी साबित हुआ।
MS Dhoni IPL 2022: 2 मैचों के बाद Ravindra Jadeja को फैसले लेने के लिए कहा गया – धोनी
रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा- जडेजा को पिछले सत्र में ही पता था कि वह इस सत्र में कप्तान होगा। पहले दो मैचों में मैने उसका काम किया लेकिन बाद में उसे कप्तान के तौर पर फैसले लेने को कहा। मैने उससे कहा कि अब वह कप्तान है और उसे फैसले लेने होंगे और उनकी जिम्मेदारी भी।
यह भी देखें – IPL 2022: मैच के बाद MS Dhoni के पास पहुंचे Dale Steyn, जर्सी पर लिया ऑटोग्राफ
Chennai Super Kings, Indian Premier League
उन्होंने कहा- कप्तान बनने के बाद अपेक्षायें बहुत बढ जाती है जिससे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। यही उसके साथ हुआ। उसकी तैयारी पर असर पड़ा और बल्ले और गेंद से वह पहले की तरह खेल नहीं पा रहा था।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छे प्रदर्शन का शऊर सीखना होगा।
चेन्नई ने दो विकेट पर 202 रन बनाये जिसके जवाब में सनराइजर्स 13 रन पीछे रह गए। विलियमसन ने कहा- 200 रन का लक्ष्य हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें विषम हालात में अच्छा खेलना सीखना होगा। भाषा