Mickey Arthur Pakistan Coach: ‘वर्क फ्रॉम होम के जैसे कोच फ्रॉम होम’, मिकी आर्थर को पाक टीम का ऑनलाइन कोच बनाने की खबरों पर फैंस के मजेदार रिएक्शन-Check OUT

Mickey Arthur Pakistan Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच (Pakistan Cricket Team Head Coach) पद को लेकर एक बड़ी खबर सामने…

Mickey Arthur Pakistan Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच (Pakistan Cricket Team Head Coach) पद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीसीबी (PCB) आर्थर को ऑनलाइन हेड कोच (Pakistan Head Coach Mickey Arthur) के रूप में नियुक्त करने के लिए तैयार हो गई है। अक्सर पीसीबी अपने फैसलों को लेकर ट्रोल होता रहता है। लेकिन पाकिस्तान टीम का हेड कोच टीम को अब ऑनलाइन कोचिंग देगा ये फैंस को पच नहीं रहा है और इसी वजह से पाकिस्तान टीम के इस फैसलों कको लेकर भी तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

पीसीबी पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक के रिप्लेसमनेट के लिए पिछले कई दिनों से नए कोच की तलाश में था। पाकिस्तान बोर्ड ने मिकी ऑर्थर से इसके लिए संपर्क किया था। लेकिन मिकी ऑर्थर इन दिनों डर्बीशायर के हेड कोच हैं और वह 2025 तक रहेंगे। जिसके बाद अब ये खबरें आ रही हैं कि पीसीबी मिकी की सेवाएं ऑनलाइन लेगा और वह वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों को ट्रेन करेंगे।

इस फैसले के बाद फैंस पाकिस्तान क्रिकेट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि पाकिस्तान ‘वर्क फ्रॉम होम के जैसे कोच फ्रॉम होम लेकर आए हैं’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: