LSG Team Party: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अपने पहले ही सीजन में शानदार नजर आई है। प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) की जगह पक्की करने के इरादे से टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के खिलाफ खेलने उतरेगी। उससे पहले टीम ने एक पार्टी आयोजित की, जिसमे सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इस पार्टी में जेसन होल्डर (Jason Holder) अर्जित सिंह का हिंदी गाना क्योंकि तुम ही हो गाते हुए नजर आए।
LSG Team Party: लखनऊ सुपर जायंट्स की पार्टी
इस पार्टी में टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हुए थे। पार्टी में सदस्यों के परिवार वाले भी पहुंचे थे। सभी खिलाड़ी कुर्ता पाजामा पहने हुए नजर आए थे। कप्तान लोकेश राहुल से लेकर मेंटोर गौतम गंभीर, सभी सफ़ेद कुर्ता पाजामा पहने पार्टी में पहुंचे। विदेशी खिलाड़ियों ने भी इसी वेश भूषा में पार्टी में शिकरत की।
Lucknow Super Giants: Jason Holder ने गया दर्दभरा गाना
इस पार्टी में टीम के वेस्टइंडीज प्लेयर जेसन होल्डर ने अरिजीत सिंह का दर्दभरा गाना “क्योंकि तुम ही हो” गाया। इसका वीडियो टीम में शामिल क्रुणाल पांड्या की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
LSG Players Party – Jason Holder Singing Hindi Song. Video – Pankhuri #LucknowSuperGiants #IPL2022 #song #RCBvsPBKS pic.twitter.com/TLxCsdsmiK
— Shivam शिवम (@shivamsport) May 13, 2022
LSG Party : Jason Holder Singing Hindi Song…#IPL2022 #LucknowSuperGiants #jasonholder #KLRahul #ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS https://t.co/MQe5M4DgTl pic.twitter.com/phDQYYz1lp
— Shivam शिवम (@shivamsport) May 13, 2022


LSG vs RR : रविवार को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी 12 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं। 16 अंकों के साथ टीम दूसरे नंबर पर है। टीम अच्छी पोजीशन पर है, लेकिन प्लेऑफ टीम चाहेगी कि राजस्थान के खिलाफ ही जीतकर अपनी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ले और किस्मत के भरोसे ना रहे। खबर लिखे जाने तक आईपीएल प्लेऑफ 2022 (IPL 2022 Playoffs) में सिर्फ गुजरात टाइटंस अपनी जगह पक्की कर पाई है।