Kohli & Dhoni Daughter: धोना और विराट की बेटी पर गेंदे कमेंट करने वालों पर भड़की स्वाती मालीवाल, FIR की मांग- Check Out
Kohli Dhoni Daughter: पूर्व कप्तान एमए धोनी (MS Dhoni) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के भी हेटर्स दुनिया में मौजूद…

Kohli Dhoni Daughter: पूर्व कप्तान एमए धोनी (MS Dhoni) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के भी हेटर्स दुनिया में मौजूद है। लेकिन इस बार हेटर्स में अपनी हद पार कर दी है। उन्होंने विराट और धानी की बेटियों (Virat Kohli Daughter) पर बेहद गेंदे कमेंट्स (MS Dhoni Daughter) किया है। जिसके बाद दिल्ला महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने एफआईआर की मांग की है। स्वाती ने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने हेटर्स को सबक सीखाने के लिए एक कदम आगे किया है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
आपको बतो दें कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेटियां जीवा और वामिका को लेकर हेटर्स काफी समय से बेहद भद्दे और गेंदे कमेंट्स कर रहे है। सोशल मीडिया के ट्वीटर पर कुछ अकाउंट्स जो वामिका और जीवा को भला बुरा कह रहे है। जिसके बाद स्वाती ने उन अकाउंट्स के ट्वीट भी शेयर किए है।
देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। pic.twitter.com/9ybadS659r
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 11, 2023
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “देश के 2 बड़े स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एमएस धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 और 7 साल की बच्चियों के बारे में ऐसी घटिया बातें? अगर कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? उनके खिलाफ पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं”।
स्वाती मालवाली के इस कदम के बाद कई यूजर्स उनका साथ दे रहे है और ऐसा भद्दे टिप्पणी करने वाले हेटर्स पर फैंस अपना गुस्सा भी निकाल रहे है। यहां तक कई फैंस का कहना है कि ऐसे मानसिकता के लोगों पर कारवाई की जाए। बता दें कि विराट कोहली की बेटी वामिका बीते बुधवार यानी 11 जनवरा को जन्मदिन भी था और वो दो साल की भी पूरी हो गई है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।