KL Rahul Wedding: केएल राहुल के ये 6 Tattoo, कोई दिलाता है होमटाउन की याद तो एक फेवरिट फिल्म से है प्रेरित- Check Out
KL Rahul Wedding: भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल 23 जनवरी…

KL Rahul Wedding: भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल 23 जनवरी को वो अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं राहुल और आथिया (KL Rahul and Athiya Shetty) की शादी की रस्में आज से शुरु हो गई हैं। इसके साथ ही राहुल के बारे में हर कोई छोटी-छोटी बातें भी जानने को बेताब हैं। बता दें कि, केएल राहुल को टैटू का बेहद शौक है जिस कारण उनकी बॉडी पर कई और अलग-अलग तरह के टैटू (KL Rahul Tattoos) देखे जा सकते हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
केएल राहुल के शरीर पर वैसे तो कई टैटू हैं लेकिन हम आपको आज उनके कुछ टैटू के पीछे का मतलब बताएं। केएल राहुल के इन टैटुओं के पीछे की कहानी कम ही लोग जानते हैं।
बाएं हाथ की कलाई पर ‘लाइटहाउस’

केएल राहुल के स्पेशल टैटुओं में सबसे स्पेशल टैटू उनके बाएं हाथ की कलाई बना बना लाइटहाउस टैटू है। दरअसल, ये टैटू राहुल को उनके मंगलोर वाले खर की याद दिलाता है। अपने करियर के कारण उन्हें मंगलोर से मुंबई आना पड़ा था।
Key with ram horns

18 अप्रैल 1992 को जन्में केएल राहुल की मेष राशि के हैं। जिस कारण उन्होंने अपनी राशि के प्रतीक को अपनी कलाई पर गुदवाया है। भारतीय बल्लेबाज के अनुसार, ये नई चीजे सीखने के साथ-साथ नए अनुभव लेने के लिए प्रेरित करता है।
The all-seeing eye

केएल राहुल अपने ग्रांडपैरेट्ंस के बेहद करीब थे। जिस कारण उन्होंने अपने एक और टैटू के बारे में खुलासा किया था कि, वो अपने ग्रैंडपैरेट्स को हमेशा अपने पास महसूस करें जिसके लिए उन्होंने एक टैटू बनवाया है। इस टैटू अक्सर उन्हें याद दिलाता है कि उनके ग्रैंडपैरेट्स हमेशा उनके साथ हैं उन्हें देख रहे हैं। वहीं आर्टिस्ट इस टैटू को ‘आई ऑफ गॉड’ भी कहते हैं।
Deshi Basara

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के हाथ पर एक और टैटू ‘Deshi Basara’ देखने को मिल जाएगा। बता दें कि, राहुल सुपरहीरो बैटमैन के बहुत बड़े फैन हैं और उनके इस टैटू का मतलब साल 2012 में आई ‘बैटमैन: द डार्क नाईट राइसेस’ की फिल्म से मेल खाता है।
अशोक चक्र के साथ 284 रोमन नंबर

राहुल के इस टैटू का मतलब उनके टेस्ट कैप का नंबर 284 है। वहीं इसके साथ अशोक चक्र को जोड़ा गया है, क्योंकि अशोक चक्र बल्लेबाज के लिए प्रतीकात्मक और विशेष है क्योंकि यह उस कड़ी मेहनत की याद दिलाता है जो उसने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए की है।
माओरी टैटू

केएल राहुल के बाएं हाथ में माओरी डिजाइन से प्रेरित टैटू है, जो उनके कंधे, बाईसेप और बांह को ढकता है। माओरी टैटू को किसी की समृद्ध संस्कृति, जनजाति और पृष्ठभूमि के सम्मान के निशान के रूप में बनाया जाता है। यह भी कहा जाता है कि माओरी टैटू आपके परिवार, यात्रा, धन और कभी-कभी आपके पेशेवर करियर जैसे पहलुओं की याद दिलाते हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।