क्रिकेट के बाद पहनी पुलिस की वर्दी, शिखा से की शादी, एक्सीडेंट में बाल बाल बचे, ऐसी रही जोगिंदर शर्मा की कहानी
Joginder Sharma Retirement: भारत (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण में विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जोगिंदर…

Joginder Sharma Retirement: भारत (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण में विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट को आधिकारिक रूप से छोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने कई साल अपना आखिरी मैच खेला था, अभी वह पुलिस में अपनी जॉब कर रहे हैं लेकिन 3 फरवरी 2023 (Joginder Sharma Retirement Date) को जोगिंदर ने आधिकारिक रूप से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। यहां हम आपको उनकी निजी जिंदगी (Wife/Family), उनके पुलिस में कार्य (Job in Police) और नेटवर्थ (Net Worth) आदि के बारे में बता रहे हैं।
जोगिंदर शर्मा ने 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन उनको सही मायने में पहचान अपने आखिरी मैच में ही मिली. 2007 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर ख़िताब जीता था। विनिंग मोमेंट था जब एस श्रीसंथ ने मिस्बाह का कैच पकड़ा था, वो फाइनल ओवर जोगिंदर शर्मा ही डाल रहे थे। वो वर्ल्डकप फाइनल मैच जोगिंदर शर्मा का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साबित हुआ। अपने करियर में जोगिंदर ने 4 वनडे और इतने ही 4 टी20 मैच खेले हैं।

Joginder Sharma Net Worth: जोगिंदर शर्मा अभी क्या करते हैं, उनका नेटवर्थ
क्रिकेट के बाद जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. वह डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) के पद पर है। उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बाद आईपीएल में भी खेला, वह अहन भी धोनी की कप्तानी में ही खेले. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह 2008 से 2012 तक खेले। जोगिंदर शर्मा के नेटवर्थ को लेकर कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन एक वेबसाइट के मुताबिक ये 5 मिलियन डॉलर है।

Joginder Sharma Wife: कौन है जोगिंदर शर्मा की पत्नी
जोगिंदर शर्मा की पत्नी का नाम शिखा है। उनके बारे में ज्यादा कुछ मीडिया में नहीं है, वह सोशल मीडिया पर भी नहीं है। जोगिंदर शर्मा लगातार अपने इंस्टा पर फॅमिली के साथ फोटो शेयर करते हैं। जोगिंदर और शिखा के दो बच्चे हैं।
2011 में जोगिंदर शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। द्वारका के सेक्टर 21 में ये हादसा हुआ था, वो अपनी स्विफ्ट कार में थे। इस हादसे में वह बाल बाल बचे थे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।