IPL 2022: भारत पहुंचे पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज Kagiso Rabada, देखें कब खेल सकेंगे पहला मैच
IPL 2022: Indian Premier League- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में शामिल तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारत पहुंच चुके हैं। वह…

IPL 2022: Indian Premier League- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में शामिल तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारत पहुंच चुके हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज में खेल रहे थे। वह भी दक्षिण अफ़्रीका के अन्य आईपीएल खिलाड़ियों की तरह टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। हालाँकि वह पंजाब किंग्स के पहले मैच (PBKS vs RCB) में नहीं खेल सकेंगे।
IPL 2022: Indian Premier League- 27 मार्च को खेलेगी पंजाब अपना पहला मैच
इस बार पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में हैं। उनकी कप्तानी में इस बार टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। टीम में शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर आदि प्लेयर्स हैं। पंजाब टीम टूर्नामेंट के 15वें सीजन की शुरुआत रविवार से करेगी। टीम का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है।
कागिसो रबाडा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर ये हैं कि दूसरे ही मैच से ये घातक तेज गेंदबाज पंजाब किंग्स के लिए खेल सकेगा। पंजाब किंग्स का दूसरा मैच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला जाएगा।
K̶G̶F̶ 𝐊𝐆𝐑 is here! 😍
#SherSquad, swaagat nahi karoge inka? #SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ pic.twitter.com/o2WaYcG80l
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2022
Punjab Kings Full Squad 2022: बैनी होवैल, भानुका राजपक्षा, अथर्व तायड़े, नेथन एलिस, अंश पटेल, रितिक चटर्जी, वैभव अरोड़ा, प्रेरक मांकड़, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, ओडीन स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, ईशान पोरेल, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, राहुल चाहर, जॉनी बेयरस्टॉ, कगिसो रबाडा, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांढा, बेनी हॉवेल।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें