IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आधिकारिक बयान जारी बताया कि रविंद्र जडेजा चोटिल (Ravindra Jadeja Injury) हैं, जिस कारण वह आईपीएल 2022 (Indian Premier League) के बचे हुए मैचों से बाहर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच विवाद को लेकर ख़बरें हैं, और इसमें कहीं ना कहीं सच्चाई नजर आ रही है। जडेजा ने सभी लोगों को अनफॉलो कर दिया है तो वहीं सीएसके ने भी जडेजा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
IPL 2022: चेन्नई टीम और जडेजा के बीच विवाद! R Jadeja को किया अनफॉलो, हो गई SRH के डेविड वार्नर जैसी हालत
नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हो कि रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किसी को भी फॉलो नहीं किया हुआ है। ऐसा ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी किया है। यहां तक कि उनके अकाउंट पर सीएसके टीम के हालिया पोस्ट भी नजर नहीं आ रहे हैं।

अब नीचे वाली फोटो में आप देखो, यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। सीएसके के आधिकारिक पेज से ना सिर्फ ट्विटर बल्कि इंस्टाग्राम पर भी रविंद्र जडेजा को अनफॉलो किया गया है। जबकि पहले टीम उन्हें फॉलो करती थी।
यह भी देखें – MS Dhoni: तमिल फिल्मों में करेंगे एमएस धोनी एंट्री, जाने कब हो सकती है बड़ी घोषणा

CSK Team vs Ravindra Jadeja : दोनों के बीच कोई विवाद ?
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपने सफर की शुरुआत की, और रविंद्र जडेजा को सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। जडेजा को धोनी के बाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ना सिर्फ टीम का प्रदर्शन बल्कि उनका खुद का प्रदर्शन भी इस दौरान लगातार गिरता चला गया।
सीएसके इस बीच अपने सबसे बुरे दौरे से गुजरी। एमएस धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली और फिर टीम अच्छी नजर आने लगी। टीम ने पहले चोटिल होने का कारण बताते हुए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया, और अब सीजन से ही उन्हें बाहर होना पड़ा है। इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों का एक दूसरे के पेज को अनफॉलो करना इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक तो बिलकुल भी नहीं है।
Ravindra Jadeja Injury : फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जडेजा की चोट पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा – रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले अपनी पसली में चोट की सूचना दी। दिल्ली के खिलाफ वह अनुपल्बध रहे थे। अभी वह चिकित्सक की निगरानी में हैं, और मेडिकल सलाह के बाद वह आईपीएल 2022 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
Indian Premier League : डेविड वार्नर जैसी होगी स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के साथ कुछ ऐसा ही किया था। उन्होंने साल 2021 में पहले वार्नर को कप्तानी से हटाया, फिर प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखाया और फिर अगले सीजन से पहले रिलीज़ कर दिया था। कुछ ऐसा ही रविंद्र जडेजा के साथ इस सीजन हुआ है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें