INDIA vs IRELAND, T20 Series: आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (Squad) में शामिल प्लेयर्स गुरुवार को डबलिन पहुंचे थे। कप्तान हार्दिक पांड्या समेत कई प्लेयर्स गुरुवार को पहले ग्रुप के साथ आयरलैंड नहीं आए थे। शुक्रवार को दूसरा ग्रुप आयरलैंड पहुंचा, कप्तान हार्दिक पांड्या समेत ये प्लेयर्स शुक्रवार को शाम को डबलिन पहुंचे। भारत आयरलैंड टी20 सीरीज (IND vs IRE T20 2022 News) से जुड़ी सभी ख़बरें देखने के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
6:20 pm IST (24th June) – कप्तान समेत दूसरा ग्रुप भी पहुंचा डबलिन
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। शुक्रवार शाम को हार्दिक डबलिन पहुंचे। उन्होंने डबलिन पहुंचकर फोटो शेयर की और लिखा – अपनी टीम के खिलाड़ियों संग जुड़ने को बेताब हूं। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक समेत पहला ग्रुप गुरुवार को डबलिन पहुंचा था। शुक्रवार को कप्तान के साथ उमरान मलिक, आवेश खान समेत अन्य प्लेयर्स आयरलैंड पहुंचे।
Touchdown, Dublin 🇮🇪 Can’t wait to meet up with the boys 🇮🇳 pic.twitter.com/LKsGgKCTcJ
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 24, 2022

डबलिन पहुंचकर दिनेश कार्तिक ने साथी खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर की। फोटो में कार्तिक के साथ ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल आदि खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
India vs Ireland T20 Squad : भारतीय स्क्वॉड
राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
भारत – आयरलैंड पहले टी20 मैच में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा। ग्राउंड का पिछला टी20 रिकॉर्ड कैसा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत से रवाना होते समय भी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए थे।
Here we go 🇮🇳✈️ #Ireland pic.twitter.com/zPkBTMtgpa
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 22, 2022
INDIA vs IRELAND T20 Series : भारत में मैच का लाइव प्रसारण कहां
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जियो टीवी आदि मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देखा जा सकता है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।