India vs Ireland T20 2022: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस महीने आयरलैंड का दौरा करेगा, जहां दोनों के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय स्क्वॉड (Team India Squad for Ireland 2022) का ऐलान होना बाकी है, लेकिन इससे पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ में कौन शामिल होगा इसकी जानकारी आई है। वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की अध्यक्षता में सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे।
सितांशु कोटक पहले भारतीय ए टीम के स्टाफ में भी शामिल थे। आयरलैंड के दौरे पर कोटक बल्लेबाज कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जाएंगे। मुनीश बाली और बहुतुले अंडर19 वर्ल्डकप टीम में भारत के साथ गए थे। बाली आयरलैंड दौरे पर फील्डिंग तो वहीं साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड को रवाना होंगे। जबकि आयरलैंड दौरे पर एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जाएंगे। आयरलैंड दौरे पर कोचिंग स्टाफ में शामिल बाली, बहुतुले और कोटक टीम इंडिया के साथ पहले से ही जुड़ गए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलु टी20 सीरीज में टीम के साथ है।
Indian Cricket Team : अंतिम 2 मैचों में भी संभालेंगे चार्ज
विशाखापट्नम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के बाद भारतीय सीनियर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। बाली, बहुतुले और कोटक तीनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 मैचों में सपोर्ट स्टाफ में शामिल होकर अपनी ड्यूटी देंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा मैच राजकोट और पांचवा और आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
India vs Ireland T20 2022: भारत आयरलैंड टी20 शेड्यूल
- पहला टी20 – 26 जून 2022 (9 pm बजे से शुरू, भारतीय समयनुसार)
- दूसरा टी20 – 28 जून २०२२ (9 pm बजे से शुरू, भारतीय समयनुसार)
Team India Squad for Ireland 2022 : आयरलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 में सभी सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। अभी आयरलैंड और ना ही इंग्लैंड सिमित ओवरों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। जल्द ही बीसीसीआई दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।