India tour of Ireland 2022: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में आयरलैंड दौरे (India vs Ireland T20) पर जाने वाली भारत की टी20 टीम को मालाहिडे में होने वाली दो मैच की श्रृंखला के लिए रवाना होने से पहले तीन दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है।
राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सोमवार तड़के लंदन के लिए रवाना होंगे और बीसीसीआई चाहता है कि टी20 विशेषज्ञों को संक्षिप्त ब्रेक दिया जाए।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी तीन दिन के ब्रेक पर स्वदेश लौटेंगे। श्रृंखला के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे। कुछ खिलाड़ी आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह उचित है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं।’’
पता चला है कि आयरलैंड जाने वाली टीम के सभी सदस्य 23 जून को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई में एकत्रित होंगे।
यह भी देखें – IND vs SA T20: आठ महीनों में छह कप्तानों की योजना नहीं बनाई थी लेकिन हमने कई ‘कप्तान’ तैयार किए: Rahul Dravid
India vs Ireland T20, Hardik Pandya, BCCI
सूत्र ने बताया, ‘‘लक्ष्मण और खिलाड़ी 23 जून को मुंबई में एकत्रित होंगे और वे अगले दिन डबलिन के लिए रवाना होंगे। वे पहले ही श्रृंखला खेलकर आ रहे हैं इसलिए लय में आने के लिए समय की जरूरत नहीं है। साथ ही यह दो मैच की श्रृंखला है इसलिए आपको सामंजस्य बैठाने के लिए अधिक समय की जरूरत नहीं है।’’
मालाहिडे में 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने के बाद टीम टी20 अभ्यास मैच के लिए ब्रिटेन जाएगी जबकि इस दौरान टेस्ट टीम पिछले साल की श्रृंखला का बचा हुआ ‘पांचवां टेस्ट’ एक से पांच जुलाई तक एजबस्टन में खेलेगी।
यह भी देखें – Deepak Chahar: पत्नी जया के साथ दीपक चाहर का रोमांटिक डांस, बोले – ‘क्रिकेट मैच से भी ज्यादा दबाव था’ -Watch Video
India vs Ireland T20, Hardik Pandya, BCCI
हालांकि माना जा रहा है कि मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बरकरार नहीं रखा जाएगा क्योंकि कई नियमित खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी।
सूत्र ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत से आप देखेंगे कि सभी स्टार खिलाड़ी टी20 विश्व कप तक खेलेंगे। जिंबाब्वे के खिलाफ जैसी छोटी श्रृंखला के अलावा किसी को आराम नहीं दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी। फिलहाल सिर्फ लोकेश राहुल टीम से बाहर रहेंगे।’’ पीटीआई भाषा