INDIA ODI World CUP: दिग्गज सुनील गावस्कर का भारतीय टीम मैनेजमेंट को सुझाव, कहा- ‘वर्ल्डकप 2023 से पहले किसी भी बल्लेबाज को नहीं देना चाहिए आराम’- Check Out
INDIA ODI World CUP: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया प्रबंधन (Indian team management) को वर्ल्डकप 2023 (World…

INDIA ODI World CUP: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया प्रबंधन (Indian team management) को वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) को लेकर सलाह दी है। दरअसल, दिग्गज गावस्कर का कहना है कि 2023 वर्ल्डकप से पहले किसी भी खिलाड़ी को आराम नहीं देना चाहिए। बता दें कि, सुनील गावस्कर ने अपने समय में किसी भी प्रकार का आराम नहीं लिया जैसा कि इन दिनों टीम इंडिया (Team India) में हो रहा है। खेल जगत से जुड़ी सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In पर क्लिक करें।
बता दें कि, भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिस कारण सीनियर खिलाड़ियों के ब्रेक लेने से बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
हालांकि, गावस्कर को लगता है कि बहुत टीम में ज्यादा बदलाव और अनिश्चितता भारतीय टीम को उद्देश्य के लिए ठीक नहीं है। भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज, चाहते हैं कि टीम प्रबंधन के पास घर में 2023 पुरुषों के वनडे विश्व कप में जाने वाले बल्लेबाजों के लिए एक व्यवस्थित योजना हो।

गावस्कर ने कहा, “ज्यादा और कम बल्लेबाजी का ख्याल अपने हाथ में होता है। लेकिन इस दौरान कोई आराम नहीं होना चाहिए, वो ज्यादा से ज्यादा आपस में बल्लेबाजी करे जो की वर्ल्डकप 2023 के लिहाज से बेहतर होगा।”
गावस्कर ने टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि बल्लेबाजों को लंबे समय तक एक साथ खेलने के लिए ब्रेक दें। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाजों के मुताबिक इससे टीम को लंबे समय में फायदा होगा।
गावस्कर ने आगे कहा, लिमिटेड ओवरों में, पार्टनरशिप बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाजों को एक-दूसरे के फैसले पर विश्वास करने की जरूरत होती है और यह तभी हो सकता है जब वे नियमित रूप से एक-दूसरे के साथ खेलते रहें।”

बता दें कि, न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर, टीम प्रबंधन ने नियमित रूप से खिलाड़ियों को आराम देने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। इरादा व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए खिलाड़ियों को तरोताजा रखने का है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोचिंग स्टाफ भी समय-समय पर बदलाव किया जाएगा।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बहुत अधिक ब्रेक लेने के लिए पहले ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझाना चाहता हूं और फिर उस टीम पर नियंत्रण रखना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो इतने ब्रेक की क्या जरूरत है? भारतीय क्रिकेट ने कोविड-19 युग के बाद से एक साल से अधिक समय से “ब्रेक” रणनीति को अपनाया है, या अधिक विशिष्ट होने के लिए।”
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।