IND vs WI T20: रोहित शर्मा ने किया कमाल, पहले T20 में अपने नाम दर्ज किए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड: Check IND vs WI T20 Highlights
IND vs WI T20: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार यानी 29 जुलाई को मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ते हुए…

IND vs WI T20: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार यानी 29 जुलाई को मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में गुप्टिल ने रोहित को पीछे छोड़ते हुए सबसे टी20 में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए थे। बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

टी20 में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज
गुप्टिल के बाद टी20 में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली के नाम टी20 में 3,308 रन दर्ज हैं। जबकि चौथे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 2,894 जड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं, जो अब तक टी20 में 2,855 रन जड़ चुके हैं। वहीं गुप्टिल के अलावा रोहित ने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन जड़ने की लिस्ट में कोहली को भी पछाड़ दिया है।
Rohit Sharma overtakes Virat Kohli to set a new T20I record as India go 1-0 up against West Indies 👏
Watch #WIvIND for FREE on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in select regions) 📺https://t.co/HCCldnG2en
— ICC (@ICC) July 30, 2022
IND vs WI T20: T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक पचास से ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज
31 – रोहित शर्मा*
30 – विराट कोहली
27 – बाबर आजम
23 – डेविड वार्नर
22 – मार्टिन गप्टिल
गौरतलब है कि, रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग की, क्योंकि भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक नए ओपनिंग जोड़ी के साथ गया था। जबकि प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार 24 रन बनकर आउट हो गए। जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पंत भी 14 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद भारत का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट था। लेकिन इस रोहित ने पिच पर टिक कर बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत को 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें पिछले विश्व कप का नतीजा नहीं मिला, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमने इतने साल खराब क्रिकेट खेला और मैं नहीं मानता कि हम ख़राब क्रिकेट खेल रहे थे।” “यदि आप विश्व कप में एक या दो मैच हार जाते हैं, तो ऐसा लगता है कि हम ऐसा कर रहे थे और हम अपने मौके नहीं ले रहे थे। ऐसा नहीं है।”
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।