IND vs WI 3rd ODI: अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है शुभमन गिल, तीसरे वनडे से पहले आई बड़ी प्रतिकिया
IND vs WI 3rd ODI: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम की नजरें इस सीरीज में क्लीन स्वीप (IND vs WI ODI Series) करने पर टिकी होंगी। जबकि मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) एक जीत दर्ज करने की उम्मीद में आज मैदान पर उतरेगी। बता दें कि, 24 जुलाई को खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
इस खिलाड़ी ने खुद के ही प्रदर्शन से जताई नाराजगी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल पारी का आगाज करने मैदान पर अब तक 2 मुकाबलों में उतरे हैं। इस दौरान शुभमन गिल इस सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने में मदद की है। लेकिन इस दौरान वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे हैं।
IND vs WI 3rd ODI: अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है शुभमन गिल, तीसरे वनडे से पहले आई बड़ी प्रतिकिया-Check OUT
IND vs WI 3rd ODI:आखिरी वनडे में खेलना चाहता है बड़ी पारी
शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरफ से वनडे सीरीज में अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में कोई ज्यादा बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। इसी वजह से वह खुद से नाराज हैं। सीरीज के तीसरे मैच से पहले उन्होंने ने कहा, ‘मुझे शुरूआत अच्छी मिल रही है, लेकिन मैं उसे शतक में नहीं बदल पा रहा, इस वजह से मैं खुद से ही नाराज हूं। इन दो पारियों से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है। वेस्टइंडीज एक अच्छी टीम है और हमने उसके खिलाफ 2 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। उम्मीद करता हूं कि मैं तीसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहूंगा।
मेरा नाम कुलदीप शर्मा है और मैं मौजूदा समय में hindi.insidesport.in के साथ कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान से पूरी की है। मुझे डिजिटल मीडिया में लगभग 2 साल का अनुभव है। इन्साइड स्पोर्ट्स से पहले में हरिभूमि में सब एडिटर के रूप में काम करता था। जहां में खेल से जुड़ी सभी खबरें लिखा करता था और अब में इन्साइड स्पोर्ट्स में खेल से जुड़ी खबरें लिखता हूं। मुझे शुरुआत से ही स्पोर्टस की खबरें लिखना, पढ़ना, खेलना पसंद है। स्पोर्टस के अलावा मुझे राजनीती से जुड़ी खबरों को पढ़ना और लिखना पसंद है।