IND vs SL: श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी 2022 से मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेला जाएगा। इसमें 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय और…

IND vs SL: श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह
IND vs SL: श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी 2022 से मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेला जाएगा। इसमें 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 2 टेस्ट मैच शामिल है। भारत (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs Sri Lanka T20 Series) के लिए सोमवार (21 फरवरी) को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 18 सदस्यीय टीम (Sri Lanka Squad for India Series) का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को टीम में जगह नहीं दी है। बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेलने वाली टीम में सिर्फ 3 बदलाव किए हैं। ऐसा मान जा रहा था कि भानुका को टीम में गह मिलेगी लेकिन श्रीलंका बोर्ड ने फिटनेस को कारण बताते हुए इस विस्फोटक बल्लेबाज से दूरी बना ली है। इसके बाद भानुका को बड़ा झटका लगा है। IND vs SL सीरीज की खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL: बायो-बबल में भारत दौरे के लिए कर रहे थे तैयारी

लंकाई टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बावजूद बाएं हाथ के पॉवर हिटर बल्लेबाज भानुका को भारत के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार, भानुका भारत दौरे के लिए पहले से ही बायो-बबल में थे लेकिन पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले सप्ताह उन्होंने 20 किमी का फिटनेस टेस्ट पास किया था। भानुका ने भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए पीएसएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं लिया था।

यह भी देखें- Sri Lanka T20I squad: टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें लिस्ट

प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

इस बीच भानुका को टीम से निकाले जाने के खिलाफ मंगलवार दोपहर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दोपहर करीब 12.10 बजे से शुरू हुआ धरना अब भी जारी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भानुका को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका चयन समिति के अध्यक्ष सहित चयन समिति का भी विरोध किया।

IND vs SL: पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा

भानुका श्रीलंका के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 50 लाख की रकम देकर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। वह अभी तक श्रीलंका के लिए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.17 के स्ट्राइक रेट से 320 रन जड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी अच्छी  बल्लेबाजी की थी।

श्रीलंका की टी20 टीम- दासुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, दुष्मंता चमीरा, जैफरी वेंडरसे, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: