IND vs SA 5th T20 Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी है। पहले तो इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन के चलता भारत पर दवाब बना रखा था। लेकिन अब भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए साबित कर दिया है की वह भी किसी से कम नहीं। बता दें कि, सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली है। अब इस टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला 19 जून को बंगलौर (Bangalore) के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत की जीत
IND vs SA 5th T20 Playing 11: टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत ख़राब रही और पूरी टीम 87 रनों पर सिमट गई। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आवेश खान रहे। इस गेंदबाज ने अफ्रीका के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। तो वहीं, बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया। दिनेश ने अफ्रीका के गेंदबाजों की 27 गेंदों में जमकर पिटाई करते हुए 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अब इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।
इस सीरीज का अंतिम मैच 19 जून को खेला जाएगा। अगर ऐसे में भारत इस मैच में भी जीत दर्ज करने में सफल रहा हो सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगा। बता दें कि, साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे मुकाबले में खेले लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी की थी, इसलिए उन्हें ज़रूर 5वें मैच में भी मौका दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (W), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (C), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।