IND vs SA 4th T20: राजकोट में भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। बुधवार को शहर में पहुंची टीम ने गुरुवार सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में दोपहर को अपना पहला अभ्यास सत्र लगाया। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडम मार्क्रम सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन संभव है कि डिकॉक (Quinton De Kock) इस महत्वपूर्ण मुकाबले में वापसी करें। मैच की लाइव (Live Cricket) अपडेट आप यहां देख सकोगे।
IND vs SA 4th T20 Live : मैच का शेड्यूल
- तारीख – 17th June 2022 (शुक्रवार)
- वेन्यू – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
- मैच कब शुरू होगा – शाम 7 बजे से शुरू

क्विंटन डिकॉक की वापसी पर अपडेट
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में डिकॉक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा – मैं पूरी तरह नहीं कह सकता कि वह खेलेंगे, लेकिन वह अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें मैदान पर अभ्यास में वापस लौटता देखना अच्छा है। आज या कल सुबह तक ही स्थिति साफ़ हो पाएगी कि क्विंटन प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं।
Quinton De Kock : क्विंटन डिकॉक की होगी वापसी ?
पहले मैच के बाद दोनों मैचों में क्विंटन डिकॉक नहीं खेल सके। वह चोटिल हैं, लेकिन अभी टीम के साथ है। वहीं अन्य खिलाड़ी एडेन मार्क्रम बाहर हो गए हैं, जो सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मार्क्रम ने एक भी मैच नहीं खेला और बाहर हो गए। वहीं क्विंटन डिकॉक को लेकर उम्मीद है कि वह चौथे टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में वापसी करें।
Back to the grind 🏏#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/BAnMJD2XKW
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 16, 2022
भारतीय टीम शाम को अभ्यास करेगी, दोपहर में दक्षिण अफ्रीका प्लेयर्स ने अभ्यास किया।#INDvSA #TeamIndia #CricketTwitter #cricket #SouthAfrica #sports #rajkot #RishabhPant #IshanKishan #UmranMalik pic.twitter.com/6oqfwddgmI
— Shivam शिवम (@shivamsport) June 16, 2022
ना सिर्फ भारत के नजरिए से बल्कि दक्षिण अफ्रीका के लिए भी ये मैच महत्वपूर्ण है। शुरुआत में 2 मैच जीत चुकी मेहमान टीम अगर राजकोट में हार जाती है तो फाइनल मुकाबला निर्णायक होगा, और अच्छी शुरुआत के बाद भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज गवा देगी इसकी उम्मीदें बढ़ जाएगी। लगातार 2 हार के दक्षिण अफ्रीका का मनोबल कमजोर होगा, जबकि टीम चाहेगी कि राजकोट में ही जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की जाए।
India vs South Africa 4th T20 : दोनों टीमों का स्क्वॉड
India T20 Squad vs South Africa 2022 : ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
South Africa T20 Squad vs India 2022 : डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल
IND vs SA 4th T20 Live Streaming Details : कहां होगा चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर प्रसारित होगा।
India vs South Africa 4th T20 Live Streaming : लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस ऐप (Disney+ Hotstar app और Website) पर होगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।