IND vs SA 1st Test: बुरी तरह मुड़ गया था Jasprit Bumrah का पैर, मैदान से जाना पड़ा था बाहर- Watch Video
IND vs SA 1st Test: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japsprit Bumrah) चोटिल हो गए थे। उनकी चोट काफी गंभीर नजर आ रही…

IND vs SA 1st Test: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japsprit Bumrah) चोटिल हो गए थे। उनकी चोट काफी गंभीर नजर आ रही थी, वह मैदान से बाहर चले गए थे। बुमराह की जगह फील्डिंग पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आए थे। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह 11वें ओवर में चोटिल हुए थे, उनका सीधा पैर बुरी तरह मुड़ गया था। बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी चोट को लेकर अपडेट (Jasprit Bumrah Injury Update) भी दिया था कि उन्हें मोच आई है, और फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। खैर, अच्छी बात ये हैं कि बुमराह एक बार फिर मैदान पर लौटे आए हैं। वीडियो में देखें, कैसे जसप्रीत बुमराह का पेड मुड़ गया था।
IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत दिलाई, और साउथ अफ्रीका को शुरूआती झटके दिए। जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा।
Jasprit Bumrah Injury Update
- जसप्रीत बुमराह मैदान पर लौट आए हैं, अच्छी खबर है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है।
- जसप्रीत बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, हालांकि अच्छी खबर ये हैं कि वह बाउंड्री लाइन पर मेडिकल टीम के साथ चलते हुए नजर आए।
- बीसीसीआई (BCCI) ने जसप्रीत बुमराह की चोट (Jasprit Burmah Injury Update) पर अपडेट देते हुए बताया- गेंदबाजी करते हुए उनके सीधे पैर टखने पर मोच आई है। वह इस समय मैदान से बाहर गए हैं, उनकी जगह श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे हैं।
Bumrah twisted his ankle in followthrough. pic.twitter.com/FeTgrMicuo
— Sai Krishna (@intentmerchants) December 28, 2021
यह भी पढ़ें- Lungi Ngidi के सामने नहीं टिक पाए भारतीय दिग्गज, इन खिलड़ियों को बनाया शिकार
Update: Jasprit Bumrah has suffered a right ankle sprain while bowling in the first innings.
The medical team is monitoring him at the moment.
Shreyas Iyer is on the field as his substitute.#SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
India vs South Africa-
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें