IND vs NZ: Shubman Gill के दोहरे शतक की खुशी में टीम इंडिया ने मनाया जश्न, कोहली से लेकर चहल तक ने शेयर किए अपने रिएक्शन, Video
IND vs NZ: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों…

IND vs NZ: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 208 रनों की पारी खेली। वहीं हैदराबाद में उनके द्वारा दोहरा शतक लगाने और जीत की खुशी में टीम इंडिया (Team India) ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान गिल ने केक भी काटा, साथ ही प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सहित अन्य खिलाड़ियों ने अपने-अपने रिएक्शन शेयर किए। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शुबमन गिल केक काटते नजर आ रहे हैं साथ ही उनके द्वारा बनाई गई डबल सेंचुरी को लेकर प्रमुख कोच से लेकर विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, ” ये उन सभी बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है जो मैंने अभी तक अपने पूरे करियर में देखी हैं। वास्तव में अभी तक की सबसे बेहतरीन पारियों में डबल सेंचुरी मुझे यही लगी।”
यह भी पढ़ें: IND vs NZ LIVE: बस दो मैच… और वर्ल्ड नंबर 1 टीम बन जाएगी भारत, न्यूजीलैंड को करना होगा परास्त: Follow LIVE Updates
साथ ही विराट कोहली ने कहा, “मैं इसे शानदार कहूंगा, उसके (शुबमन गिल) द्वारा बनाई गई डबल 100 हाई लेवल की है। मैं उनको उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।”
टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने शुबमन गिल की शानदार पारी पर कहा कि, वो अपनी क्षमता को हासिल कर रहा है।
Double Century ✅
Double the celebration 👌#TeamIndia members describe @shubmangill‘s incredible Double Ton in Hyderabad in their own style 😎#INDvNZ pic.twitter.com/UTf7oOJds4— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
गौरतलब है कि, शुबमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 145 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 208 रनों की पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के लगाए। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं गिल ने अपने इस दोहरे शतक के साथ ईशान किशन के सबसे युवा खिलाड़ी का दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।