IND vs NZ T20: BCCI ने बुधवार तक पृथ्वी शॉ के साथ अन्य खिलाड़ियों को रांची में रिपोर्ट करने को कहा: Follow LIVE Updates
IND vs NZ T20: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) के लिए…

IND vs NZ T20: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) के लिए भारतीय टी20 स्टार खिलाड़ियों को बुधवार तक रांची पहुंचने को कहा है। दरअसल, 27 जनवरी से कीवी टीम के खिलाफ शुरु होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम (Team India) की अगुवाई करेंगे। वहीं इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के अलावा अन्य खिलाड़ियों रणजी टीम से बाहर कर दिया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ शुबमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
वहीं बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम बुधवार को रांची पहुंचेगी। जहां इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह दिव्यांश सक्सेना को मौका दिया गया था। साथ ही राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी अपने राज्य के लिए नहीं खेल पाएंगे।

अक्षर-राहुल सीरीज से हैं बाहर
घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ को वापसी का मौका मिला है जबकि ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा को भी स्क्वाड में शामिल किया है। दरअसल, शादी के कारण अक्षर पटेल और केएल राहुल सीरीज से बाहर चल रहे हैं।
वहीं रांची में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, उमरान मलिक समेत अन्य इंदौर से सीधे रांची पहुंचेंगे। वनडे के बाद ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में भी कमाल दिखाते नजर आएंगे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।