IND vs NZ T20: अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर ने दी सलाह, कहा- ‘बेसिक पर ध्यान देकर अपनी लाइन-लेंथ सुधारे’- Check Out

IND vs NZ T20: मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series)…

IND vs NZ T20: अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर ने दी सलाह, कहा- 'बेसिक पर ध्यान देकर अपनी लाइन-लेंथ सुधारे'- Check Out
IND vs NZ T20: अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर ने दी सलाह, कहा- 'बेसिक पर ध्यान देकर अपनी लाइन-लेंथ सुधारे'- Check Out

IND vs NZ T20: मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) खेली जा रही है। वही इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 1 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले से ज्यादा जो चीज सबसे ज्यादा चर्चे में रही वो भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के द्वारा डाली गई नो बॉल थी। अर्शदीप के साथ नो बॉल की समस्या कोई नई नहीं है बल्कि पहले भी वो इस तरह की गलती कर चुके हैं। वहीं इसे लेकर अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने कहा कि अर्शदीप को बेसिक पर ध्यान देने की जरूरत है जिसके लिए उन्हें अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करना चाहिए। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में नो बॉल डाली जो की बहुत महंगी साबित हुई। उस दौरान उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च कर दिए और महज 1 ही विकेट की सफलता प्राप्त हुई।

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “सबसे जरूरी चीज ये है कि आप नो बॉल नहीं कर सकते हैं। ये चीज बिल्कुल भी स्वीकार करने लायक नहीं है। नो बॉल के कारण आपको और आपकी टीम को काफी नुकसान होता है। पिछले मैच में ऐसा ही हुआ था। बस चीजों को सही रखिए। वर्ल्डकप में हालात पूरी तरह से अलग होंगे। ऑस्ट्रेलिया में आपको स्विंग और बाउंस मिल रहा था लेकिन भारत में फ्लैट पिचें होती हैं। इसलिए आपको कुछ ना कुछ अलग करना ही होगा। फिर चाहे स्लोअर वन करें या फिर स्लोअर बाउंसर डालें। गेंदबाजी में विविधता की जरुरत होगी। दुर्भाग्य से अर्शदीप के पास उस तरह की पेस नहीं है जिससे उन्हें अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाना पडे़गा।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: