IND vs NZ 3rd T20: निर्णायक मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा अंडर-19 महिला प्लेयर्स का सम्मान, सचिन तेंदुलकर भी रहेंगे मौजूद : Follow Live

IND vs NZ 3rd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में…

IND vs NZ 3rd T20: निर्णायक मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा अंडर-19 महिला प्लेयर्स का सम्मान, सचिन तेंदुलकर भी रहेंगे मौजूद : Follow Live
IND vs NZ 3rd T20: निर्णायक मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा अंडर-19 महिला प्लेयर्स का सम्मान, सचिन तेंदुलकर भी रहेंगे मौजूद : Follow Live

IND vs NZ 3rd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। मुकाबला शाम को 7 बजे से शुरू होगा, टॉस साढ़े 6 बजे होगा। टॉस के बाद बीसीसीआई के अधिकारी (BCCI Official) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अंडर19 विमेंस वर्ल्डकप जीती टीम इंडिया (Under-19 Women’s Cricket Team) को सम्मान्नित करेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित करेंगे।

IND vs NZ 3rd T20: जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे।’’

यह भी देखें- फिल्म देखने के बाद राहुल और आथिया डिनर के लिए पहुंचे रेस्टोरेंट, क्रिकेट पिच पर लौटने से पहले बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम

उन्होंने कहा, ‘‘युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे।’’ शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता।

यह भी देखें- IPL 2023: जोधपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स ने की 2 होम ग्राउंड स्टेडियम की मांग

Under-19 Women’s Cricket Team: तीसरे टी20 मैच के इतर किया जाएगा सम्मानित

महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है। विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी। सम्मान समारोह का आयोजन भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर किया जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: