IND vs NZ: स्टेडियम से 4 संदिग्ध कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया था, अब आया नया अपडेट
IND vs NZ 3rd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा और सीरीज का निर्णायक टी20 मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में…

IND vs NZ 3rd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा और सीरीज का निर्णायक टी20 मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। मुकाबले में बीसीसीआई के अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आएंगे। मैच से पहले मंगलवार को स्टेडियम से एक बड़ी खबर आई। चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। अब इसपर एक नया अपडेट आया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से जिन 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, वह ज्यादा उम्र के नहीं थे। हिरासत में लिए गए सभी लोग कश्मीरी थे। इन लोगों की हरकतें थी संदिग्ध जिस कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।
अब आया नया अपडेट
जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नेशनल कन्वेनर ने ट्वीट करते हुए बताया कि सभी चारों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर सभी को छोड़ दिया है। उनके ट्वीट के अनुसार पुलिस ने सभी चार लोगों के लिए मैच की टिकट भी व्यवस्था की। ये स्टूडेंट्स कश्मीर से मैच देखने के लिए गुजरात पहुंचे थे।
Gujarat Police as goodwill gesture treated boys very well & arranged accommodation and tickets for youth so that they can enjoy the cricket Match. We highly appreciates prompt action of Gujarat Police when contacted on this matter.
7/n
— Nasir Khuehami (ناصر کہویہامی) (@NasirKhuehami) February 1, 2023
Narendra Modi Stadium: सचिन और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी पहुंचेंगे स्टेडियम
बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी थी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले अंडर19 विमेंस टीम के प्लेयर्स को सचिन (Sachin Tendulkar) और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी सम्मानित करेंगे। भारत की अंडर 19 टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। इसके बाद बीसीसीआई ने 5 करोड़ रूपये इनामी राशि का भी ऐलान किया था, ये राशि भी सम्मानत समारोह के दौरान सौंपी जाएगी। कई वीवीआईपी लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, यहां कड़ी पुलिस सुरक्षा का पहरा रहेगा।
IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड निर्णायक मुकाबला
टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जो न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता था। लखनऊ में खेला गया दूसरा टी20 भारत ने जीतकर सीरीज बराबर की, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला तीसरा टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 3-0 से हराया था। मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।