IND vs NZ 1st ODI: हैदराबाद पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर सुरक्षा घेरा तोड़कर सेल्फी लेने पहुंचा फैन: Video
IND vs NZ 1st ODI: भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच बुधवार को हैदराबाद में (Rajiv Gandhi Cricket Stadium…

IND vs NZ 1st ODI: भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच बुधवार को हैदराबाद में (Rajiv Gandhi Cricket Stadium Hyderabad) पहला ओडीआई मैच खेला जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार को हैदराबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका एक फैन (Virat Kohli Fan) सिक्योरिटी घेरा तोड़कर सेल्फी लेने पहुंच गया। हालांकि कोहली ने उसके साथ फोटो नहीं खिंचवाई।
विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली। उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किए थे। सोमवार को वह हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, वह अकेले ही नजर आए। विराट कोहली ने काले रंग की शर्ट और पैंट पहनी हुई थी।
IND vs NZ 1st ODI: सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली के पास
विराट कोहली को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। विराट कोहली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, उनके साथ भारी पुलिस बल और बॉडीगार्ड चल रहे थे। तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास भी पहुंच गया और सेल्फी लेने का प्रयास किया, हालांकि कोहली चलते रहे। फैन ने कोहली को पकड़ लिया था, लेकिन तभी पास खड़े गार्ड्स ने उन्हें पकड़कर दूर किया। कोहली भी हैरान थे।
Dhoni & Virat Daughters: धोनी और विराट की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर दर्ज हुई FIR
View this post on Instagram
Virat Kohli Fan at Ground: ग्राउंड पर घुस आया था फैन
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी एक फैन स्टेडियम के अंदर घुस आया था। विराट के पास पहुंचकर उनके पैरों में गिर गया, कोहली ने उन्हें उठाया। इस दौरान सुरक्षा वाले भी पास आ गए थे, लेकिन कोहली ने फैन के साथ फोटो भी खिंचवाई। नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हो कि सूर्यकुमार यादव फैन और विराट कोहली की फोटो खींच रहे हैं।

India vs New Zealand 1st ODI: राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा, 1 बजे टॉस होगा। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और टॉम लैथम आमने सामने होंगे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।