IND vs BAN: रविंद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर बनेगा ये युवा खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह- Check OUT
IND vs BAN: इन दिनों टीम इंडिया बांग्लादेश (India Tour of Bangladesh) दौरे पर है जहां भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)…

IND vs BAN: इन दिनों टीम इंडिया बांग्लादेश (India Tour of Bangladesh) दौरे पर है जहां भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 3 वनडे और 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर (IND vs BAN LIVE) से हो रही है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्ण (Laxman Shivaramakrishna) ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानें क्या बोले शिवरामाकृष्ण। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन की माने तो वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए ऐसा खिलाड़ी हैं जो स्पिन ऑलराउंडर बनने के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं। लक्ष्मण ने कहा, ‘यदि आप हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मानते हैं तो हम वॉशिंगटन सुंदर को स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर कह सकते हैं।’ शिवरामाकृष्णन ने आगे कहा, ‘दोनों टीम में पूरी तरह से फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। उनमें से एक को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या दोनों 10 ओवर साझा कर सकते हैं क्योंकि वे बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वॉशिंगटन ऐसा कीमती पत्थर हैं जो हमने खोजा है। उन्हें संभालना होगा और परिपक्व बनाना होगा।’
IND vs BAN: रविंद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर बनेगा ये युवा खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह- Check OUT
बता दें कि, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में 37 रन बनाकर भारत को 300 के पार पहुंचाया था। जबकि क्राइस्टचर्च में वॉशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों में 51 रन बनाए और भारत को 200 के पार पहुंचाया। वॉशिंगटन सुंदर को हालांकि सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन उनकी इकोनॉमी दर 4.46 के साथ सर्वश्रेष्ठ थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।