IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे से पहले वेकेशन पर मोहम्मद शमी, टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का हैं हिस्सा- Check Out
IND vs BAN: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश दौरे से पहले अपने परिवार के साथ हिलस्टेशन (Hill Station) पर…

IND vs BAN: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश दौरे से पहले अपने परिवार के साथ हिलस्टेशन (Hill Station) पर अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। इससे जुड़ी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। बता दें कि, शमी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 4 दिसंबर से खेले जाने वाले वनडे स्क्वाड (India ODI Squad) का हिस्सा हैं। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
View this post on Instagram
हालांकि, शमी ने कुछ दिनों पहले कुछ लोगों के साथ स्नो फॉल के दौरान तस्वीर शेयर की थीं। वहीं इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि वो कौन सी जगह पर अपना टाइम स्पैंड कर रहे हैं। इस तस्वीर में शमी किसी पहाड़ी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं जहां काफी मात्रा में बर्फ गिर रही है।
After long time ,Family holiday ❤️❤️❤️ #mdshami #mdshami11 #holiday #hills #snow pic.twitter.com/zpEwiTKBXS
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 27, 2022
बता दें कि, लंबे समय बाद उन्हें टी20 वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला था। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था जो कि उनके लिए बहुत बड़ा मौका साबित हुआ। हालांकि, वो टी20 वर्ल्डकप में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
वहीं अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिला है। इससे पहले उन्हें एशिया कप में भी टीम में जगह नहीं मिल पाई थी जिस कारण वो काफी नाराज भी थे। वहीं जब उन्हें टी20 वर्ल्डकप में मौका नहीं दिए जाने की बात सामने आई थी तो भी भारतीय गेंदबाज काफी नाराज थे। इसका जिक्र उनके बचपन के कोच ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।