ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास मौका…

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास मौका होगा कि वह एक रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ पाएं। चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2023) 9 फरवरी से शुरू हो रही है, पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् क्यों कहा जाता है, उसका पता आपको तब पता चलेगा जब उनके बनाए हुए रिकॉर्ड को देखोगे। आज भी कई मामलों में वह नंबर 1 पर काबिज हैं, जिन्हे तोड़ने में खिलाड़ियों को कई समय लाएगा। एक रिकॉर्ड के मामले में स्टीव स्मिथ उनके पास पहुंच गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में अभी सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है। स्टीव स्मिथ इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को तोड़कर खुद नंबर 1 पर काबिज हो सकते हैं।
Steve Smith Record vs India: स्टीव स्मिथ सचिन तेंदुलकर से कितना पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों की 74 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। स्टीव स्मिथ ने 14 मैचों की 28 पारियों में 8 शतक लगाए हैं। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ सभी मैच खेलते हैं तो उनके पास अधिकतम 8 पारियां होगी। इनमे अगर स्मिथ 4 शतकीय पारी खेलें तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर खुद पहले नंबर पर आ सकते हैं। हालांकि अगर स्मिथ इस पूरी सीरीज में फॉर्म में रहे, तभी ये मुमकिन है।
यह भी देखें- 18 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका ऑस्ट्रेलिया, जानिए डिटेल आंकड़े
Border-Gavaskar Trophy 2023 Schedule: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला मैच: 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
- दूसरा मैच: 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
- तीसरा मैच: 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
- चौथा मैच: 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद
यह भी देखें- IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते हैं कुंबले का रिकॉर्ड, हरभजन को पछाड़ने के करीब
IND vs AUS Test Squad: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, India vs Australia Test Series 2023, भारत क्रिकेट समाचार) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।